Bihar Assembly Election 2025 - पवन सिंह के तूफानी बयानों से बिहार में चुनावी माहौल गर्म
Pawan Singh on Tejashwi Yadav : पवन सिंह को बिहार की ‘खुशी’ की बड़ी फिक्र – सुन लें तो नीतीश बाबू तिलमिला जाएं!
बिहार के भोजपुरी सुपरस्टार और ‘पावर स्टार’ पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में अपने दिल का सारा गुबार निकाल दिया है। पवन सिंह ने न सिर्फ तेजस्वी यादव की तारीफों के पुल बांधे – बल्कि बिहार की शराबबंदी पर भी ऐसा तड़कता-भड़कता बयान दिया कि सियासी गलियारों में हलचल मच गई।
Pawan Singh को नहीं पसंद नीतीश की शराबबंदी!
Pawan Singh ने कहा- “शराब को पूरी तरह बैन करना ठीक नहीं, लिमिट में बिके तो क्या हर्ज? ज्यादा पीने वाले को सजा दो, लेकिन गांवों में देसी शराब से हो रही मौतें कहां की इंसाफ हैं?” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार की खुशी तो अब यूपी और दिल्ली में जाकर मनानी पड़ती है – क्योंकि यहां तो सारी मस्ती साइड हो गई! पवन सिंह के इस बयान की बिहार की सियासत में बड़ी चर्चा है। मायने यही निकाले जा रहे हैं कि पवन सिंह बिहार में पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ हैं और शराब की बिक्री बिहार में किए जाने की वकालत कर रहे हैं। हालांकि Pawan Singh ने ये सब हल्के फुल्के अंदाज में कहा। लेकिन इशारों में उन्होंने चुनावी माहौल में नीतीश तक अपना मैसेज तो पहुंचा ही दिया।
Pawan Singh तेजस्वी के फैन नंबर-1 हो गए!
Pawan Singh का पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिए ‘प्रेम’ को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म है। Pawan Singh ने तेजस्वी यादव को जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए कहा- “उनकी (तेजस्वी) बातें दिल को छूती हैं। वो गांव-गांव घूमते हैं, लोगों से मिलते हैं। 9वीं फेल हैं तो क्या? मैं भी तो छठी पास हूं – फिर भी उनका फैन हूं!” पवन का ये दिल खोलकर तेजस्वी प्रेम सियासी गप्पबाजी में नया मसाला जोड़ गया।
Pawan Singh का प्रशांत किशोर पर जवाब
Pawan Singh निजी चैनल से जब अपने दिल की बातें खुलकर कर रहे थे…तो प्रशांत किशोर से जुड़ा सवाल भी दागा गया। पवन सिंह के सामने प्रशांत किशोर के उस बयान का जिक्र हुआ जिसमें प्रशांत ने कहा था- “राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं” – इस पवन ने तपाक से कहा- “जब वो (Prashant Kishore) आरा आए थे तो लोगों ने उनसे मेरे बारे में पूछा था। तब उन्होंने ये बात कही थी – ये सुन कर मुझे अच्छा नहीं लगा।”
तेजस्वी के लिए…शराबबंदी के लिए और प्रशांत किशोर के लिए – पवन सिंह के तूफानी बयान बिहार की सियासत में नए रंग भर रहे हैं। अब देखना ये है कि उनके इन बयानों पर कोई बड़ी प्रतिक्रिया आती है या नहीं – खासतौर से शराबबंदी पर उनका ‘लिमिटेड’ नजरिया क्या तहलका मचाता है – ये जानने का सबको इंतजार है।