BJP Leader Viral Video
BJP Leader Viral Video : श्मशान घाट बना नेता जी का प्रेेम अड्डा!
बुलंदशहर: राजनीति के रंग भी अजब हैं! कभी नेता जी को चमका देते हैं, कभी उसके चेहरे पर कालिख पोत देते हैं। बुलंदशहर में एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है, जहां एक वायरल वीडियो नेताजी की जमकर भद्द पीटवा रहा है। वायरल वीडियो (BJP Leader Viral Video) में इस बार नेता जी का नया ठिकाना कोई फाइव स्टार होटल नहीं, बल्कि गांव कैलावन का श्मशान घाट निकला!

गांववालों ने देखा कि रात के सन्नाटे में श्मशान के कोने में एक संदिग्ध कार खड़ी है — अंदर से कुछ आवाजें आ रही थीं। जब गांव वालों ने कार की खिड़की पर टॉर्च मारी तो नज़ारा देख सबके होश उड़ गए — भाजपा का अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि, किसी शादीशुदा महिला संग आधे कपड़ों में! यही है वो वायरल वीडियो (BJP Leader Viral Video) जो वायरल होते ही नेताओं के चेहरों पर कालिख मल गया।
BJP Leader Viral Video : आहें, माफी और दुपट्टे में छिपा नेता जी का ‘चरित्र’
वायरल वीडियो में (BJP Leader Viral Video) में साफ दिख रहा है — रंगे हाथ पकड़े जाने पर नेता जी ने गांववालों के पैर पकड़ लिए! वीडियो में महिला मुंह दुपट्टे से छिपाती रही और नेता जी हाथ जोड़कर ‘गलती हो गई’ का जाप करते रहे।
कहते हैं न — राजनीति में सब चलता है, लेकिन नेता जी का ये ‘अर्धनग्न संस्कार’ श्मशान तक पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद भी सलेमपुर पुलिस अपनी नींद में मस्त है। FIR तो दूर, नेता जी को पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया गया। वायरल वीडियो में माफी मांगते नेता जी, मुंह छिपाती महिला — लेकिन कानून कहीं नहीं दिखा!

BJP Leader Viral Video : शर्म तो छोड़ो, कार्रवाई भी गायब!
सोचिए — श्मशान घाट, जहां लोग अपनों की चिता सजाते हैं, वहां नेता जी अपनी ‘रंगीन चिता’ सजा बैठे!
नेताजी का वायरल वीडियो (BJP Leader Viral Video) अब गांव से सोशल मीडिया के हर कोने में धड़ल्ले से शेयर हो रहा है। लोग पूछ रहे हैं — क्या यही है संस्कार? क्या यही है ‘सदाचार’? भाजपा ने राहुल बाल्मीकि को अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री बनाकर ‘जन सेवा’ का ठेका दिया था या श्मशान में ‘प्रेम सेवा’ का?
विडंबना ये कि भाजपा संगठन खामोश है और पुलिस की तो बात ही मत पूछिए — सलेमपुर थाना इलाके में जैसे नेता जी का वीआईपी बोर्ड लगा हो।
BJP Leader Viral Video : नेता जी ‘फरार’, पुलिस ‘लाचार’, जनता हैरान!
BJP Leader Viral Video के वायरल होते ही राहुल बाल्मीकि फरार बताए जा रहे हैं। गांव वालों को डर है कि कहीं मामला रफा-दफा न हो जाए — कइयों ने मोबाइल में वो वीडियो सुरक्षित रखा है ताकि नेता जी का ‘श्मशान प्रेम’ कोई मिटा न पाए।
अब जनता पूछ रही है — क्या पुलिस सिर्फ आम आदमी के लिए बनी है? नेता जी के लिए कोई पुलिस नहीं, कोई पूछताछ नहीं — ये कैसा इंसाफ?
वायरल वीडियो (BJP Leader Viral Video) के नाम पर गांव में चटकारे चल रहे हैं — लेकिन सत्ता के गलियारों में सब खामोश हैं। डर है कि कहीं नेता जी का ‘प्रेम रस’ वोटरस न बहा ले जाए।
शमशान घाट कांड के बाद BJP की कार्रवाई!

जो बीजेपी नेता शमशान घाट के पास कार में संदिग्ध हालत में पकड़ाया गया था, उस पर अब पार्टी ने आखिरकार नकेल कस दी है। फजीहत से बचने के लिए बीजेपी ने उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पहले नेता जी के चर्चे घाट से लेकर सोशल मीडिया तक गरम थे, अब पार्टी से निकाले जाने के बाद उनके सियासी संस्कार भी शमशान घाट पर ही हो गए हैं!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
📍 लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी
#BJPLeaderViralVideo #RahulBalmikiViral #ShamshanViralVideo #BulandshahrNews #ViralVideo2025 #BJPScandal #ShamshanLoveStory #खबरीलालडिजिटल
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
BJP Leader Loot Bijnor: नेता जी को लूटा या सिस्टम को? गांव की सड़क पर बड़ा सवाल!
