 
                                                      
                                                “Kawad Security Sambhal
Kawad Security Sambhal : भोले के भक्त अब CCTV के घेरे में
संभल के शिवालयों में इस बार भोलेनाथ तक पहुंचना आसान नहीं होगा, जनाब! Kawad Security का नया अध्याय खुल चुका है — 87 मंदिरों में ट्रिपल लेयर सुरक्षा, 10 बड़े शिवालयों में CCTV की घूरती आंखें और महिला पुलिस की नजर, ताकि कहीं कोई जलाभिषेक के नाम पर खुराफात न कर बैठे। Kawad Security के नाम पर प्रशासन ने ऐलान कर दिया — इस बार कोई शरारती तत्व संभल को न संभाल पाएगा, न बिगाड़ पाएगा।
Kawad Security Sambhal : 200 CCTV, QR कोड और मुचलके — प्रशासन का ‘महाभारत’

Kawad Security में इस बार प्रशासन ने बकायदा सेक्टर वाइज रणनीति बनाई है। SDM विकास चंद्र खुद बैठक दर बैठक कर रहे हैं — डीजे साउंड वालों से लेकर भोले के जत्थों तक सबको कान पकड़वा लिए गए हैं। 7 थानों को 3 सेक्टर में बांटकर 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। 200 से ज्यादा CCTV कैमरे हर कावड़ मार्ग पर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि किसकी चप्पल कहां से घिसक रही है। 350 लोगों को एक-एक लाख के मुचलके से बांधकर कहा गया है — जरा इधर-उधर हुए तो सीधे थाने की सलाखों में बंद!
Kawad Security Sambhal : QR कोड से ढाबे भी चेक!

अब सुनिए, Kawad Security की सबसे मजेदार बात — इस बार सिर्फ लाठी-डंडा, CCTV ही नहीं, बल्कि QR कोड भी भक्तों की नजर में चिपक गया है। संभल में जो भी होटल, ढाबा, चाय-ठेला है — वहां फूड डिपार्टमेंट ने QR कोड वाला पोस्टर चिपका दिया है। 1000 में से 300 प्रतिष्ठान क्यूआर कोड से लैस हो चुके हैं। भक्त QR स्कैन करेंगे, अगर पराठे में मक्खी, समोसे में बासी आलू या रेट लिस्ट से महंगे पकवान — तो सीधा खाद्य सुरक्षा विभाग को फोन! दुकानदार का नाम, ठिकाना सब QR में कैद। कहिए — अब कौन भगा पाएगा?
Kawad Security Sambhal : क्या CCTV और QR कोड रोक पाएंगे खुराफात?
Kawad Security को लेकर प्रशासन दावा कर रहा है कि इतनी कड़ी निगरानी में कोई भी सिरफिरा संभल का माहौल नहीं बिगाड़ पाएगा। मुख्यमंत्री तक का सख्त फरमान है — कावड़ यात्रा में किसी को गड़बड़ी की छूट नहीं। लेकिन सवाल ये — CCTV की आंख और QR कोड की स्मार्ट नजर, क्या वाकई चालाक दिमागों पर भारी पड़ पाएगी? या फिर भी कहीं न कहीं से कोई कांवड़िये की आड़ में तमाशा खड़ा कर ही देगा?
Kawad Security Sambhal : पूरा प्रशासन मुस्तैद, जनता फिर भी सतर्क

Kawad Security की सच्चाई ये है कि सरकार ने पसीना बहा दिया है — सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर सिपाही तक सबकी छुट्टी रद्द। मंदिरों में CCTV, डीजे वालों पर लगाम, QR कोड से दुकानों की पहचान — सब कुछ ऑन रिकॉर्ड! लेकिन सवाल वही — भोले के भक्तों की भीड़ में अराजक तत्व कब, कहां, कैसे खलल डाल दें — इसका कोई गारंटर नहीं। जनता को भी समझना होगा — CCTV से बड़ी सुरक्षा उसकी अपनी नजर है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता:रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल,यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Kanwar Yatra Security CCTV: मुरादाबाद में कांवड़ पथ पर कैमरे भी लगे, सवाल भी खड़े

 
         
         
         
        