 
                                                      
                                                Cow Smuggler Encounter Ballia
Ballia के भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया पर पुलिस ने जब Cow Smuggler Encounter के तहत चेकिंग शुरू की तो सोचा था शेर पकड़ेंगे, मगर शेर खेत में घुस गया!
Cow Smuggler Encounter Ballia : खेतों में चली गोली, फिर भी तस्कर खिसक गया
बलिया के लोहटा पुलिया पर देर रात एक ऐसा तमाशा हुआ, जिसने पुलिस और गौ तस्करों के बीच जंग का मंच सजा दिया! भीमपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो गौ तस्करों को बाइक पर देखा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, ये महाशय बाइक छोड़ खेतों की ओर भागे। फिर क्या? गौ तस्करों ने पुलिस पर गोलियां दाग दीं, और जवाब में पुलिस ने भी ट्रिगर दबा दिया। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर, तैयब खान, के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा, राजेश यादव, पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया।
🔫 Cow Smuggler Encounter Ballia : पुलिस की गोली में घुटना, तस्कर की चाल में जंगल
8 जुलाई की रात, बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र में लोहटा पुलिया पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। दो बाइक सवार गौ तस्कर, तैयब खान और राजेश यादव, पुलिस की नजर में आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन इन साहबों ने बाइक छोड़कर खेतों की ओर दौड़ लगा दी। अपने को घिरता देख, गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अब बलिया पुलिस भी कहाँ पीछे रहने वाली थी? जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, और तैयब खान के बाएँ पैर में गोली लग गई। मतलब अब वो कुछ दिन साइकिल भी नहीं चला पाएगा।घायल गौ तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन राजेश यादव ने पुलिस की घेराबंदी को चीरते हुए फरार होने का रास्ता निकाल लिया। यह देखकर तो लगता है, बलिया में गौ तस्करों का ये ड्रामा किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं!
🏃♂️ Cow Smuggler Encounter Ballia : तमंचा-कारतूस छोड़ भाग गया तस्कर

अब सवाल यह है—पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी की, फिर भी राजेश यादव कैसे फरार हो गया? यह बलिया पुलिस की कार्यवाही पर एक बड़ा सवालिया निशान है! मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तैयब खान के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की। लेकिन राजेश यादव, सिकिया थाना क्षेत्र का यह गौ तस्कर, पुलिस को धोखा देकर कहाँ गायब हो गया? क्या पुलिस की घेराबंदी में कोई चूक थी, या फिर गौ तस्करों की चालबाजी ने बाजी मार ली? यह घटना बलिया में गौ तस्करी के गोरखधंधे को उजागर करती है, जो मऊ और आजमगढ़ से शुरू होकर बिहार के करबला सिवान तक फैला है।
🐄 गोवंश की तस्करी या पुलिस की ढिलाई?
बलिया के गौ तस्करों का नेटवर्क कोई छोटा-मोटा नहीं! तैयब खान, सिकंदरपुर के बसरीखपुर का रहने वाला, और राजेश यादव, सिकिया थाना क्षेत्र का निवासी, मऊ और आजमगढ़ से गौवंशीय पशुओं की तस्करी करते हैं और उन्हें बिहार के करबला सिवान तक पहुंचाते हैं। यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है, और लोहटा पुलिया की मुठभेड़ ने इसकी एक झलक दिखाई। लेकिन सवाल यह है—क्या बलिया पुलिस इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंच पाएगी? एक गौ तस्कर तो पकड़ा गया, लेकिन दूसरा फरार हो गया। क्या यह सिर्फ एक रात का ड्रामा था, या फिर गौ तस्करी के इस खेल में और भी बड़े खुलासे होंगे? बलिया पुलिस की इस कार्रवाई ने सुर्खियां तो बटोरीं, लेकिन फरार तस्कर की कहानी अभी बाकी है!
Cow Smuggler Encounter Ballia : फरार तस्कर पर अब क्या?
अब पुलिस कह रही है कि फरार Cow Smuggler का दूसरा आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएगा। FIR दर्ज हो गई है, मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल, खेतों में लगी CCTV — सब खंगाले जा रहे हैं। मगर जनता पूछ रही है — जब तस्कर गोली चलाकर भाग सकता है तो गोवंश को ट्रक में डालकर क्यों नहीं भागेगा? Cow Smuggler ने एक पैर में गोली जरूर मारी, लेकिन तस्करी के सिस्टम में गोली चलनी अभी बाकी है!
खेतों में भागेगा या पकड़ में आएगा?
बलिया में गौ तस्करी कोई नई बात नहीं। मऊ, आजमगढ़ से लेकर बिहार तक फैला यह नेटवर्क लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। लोहटा पुलिया की मुठभेड़ ने इस गोरखधंधे की एक छोटी-सी तस्वीर दिखाई, लेकिन क्या यह काफी है? तैयब खान की गिरफ्तारी और राजेश यादव का फरार होना इस बात का सबूत है कि गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं। बलिया पुलिस ने भले ही एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद कर ली, लेकिन असली सवाल यह है—क्या वे इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर पाएंगे? यह मुठभेड़ बलिया में गौ तस्करी के खिलाफ एक कदम तो है, लेकिन फरार राजेश यादव की कहानी बताती है कि अभी इस जंग में कई और राउंड बाकी हैं!
#BalliaCowSmuggler #LohataBridge #PoliceEncounter #TayebKhan #RajeshYadav #Sikanderpur #CowSmuggling #UttarPradesh #BheemapuraPolice #PoliceFiring #SmugglerEscape #बलियागौतस्कर #लोहटापुलिया #पुलिसमुठभेड़ #तैयबखान #राजेशयादव #गौतस्करी
#CowSmugglerEncounterBallia #BalliaPoliceEncounter #CowMafiaBallia #BalliaCrime #BalliaNews #GaushalaSmuggler #CowSmugglingUP

 
         
         
         
        