 
                                                      
                                                Kanwar Yatra Security CCTV: मुरादाबाद में निगरानी
Kanwar Yatra Security CCTV: कांवड़ पथ पर हाईटेक जाल
Kanwar Yatra Security CCTV: गड्ढा मुक्त सड़क या गड्ढों में सुरक्षा?
जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने भी अपनी फाइलों में सब कुछ गड्ढा मुक्त कर दिया है। बोले — “Kanwar Yatra Security के साथ सड़कें दुरुस्त, झाड़ियां साफ़, गुलदार प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के बंदोबस्त।” सुनने में तो सब हरा-हरा लगता है। मगर कांवड़ मार्ग कितने दिन टिका रहेगा ये बड़ा सवाल है।
प्रशासन ने स्ट्रीट लाइटें जला दी हैं, ताकि कांवड़िया रात में गिरें नहीं — ये बात अलग है कि कई जगह बल्ब खुद जलने से मना कर चुके हैं।
Kanwar Yatra Security CCTV: ढाबे QR कोड से या साफ़ सफाई से सुरक्षित?
Kanwar Yatra Security का ‘सिस्टम’ यहीं नहीं रुका। ढाबों-होटलों पर QR कोड चस्पा कर दिए गए हैं। खाने में मिलावट न हो — इसके लिए खाद्य विभाग हर ढाबे की तश्तरी पलट रहा है। अफसर कह रहे हैं, “सत्यापन पूरा, दिशा-निर्देश सख्त।” लेकिन ढाबों के पीछे गंदगी के ढेर पर किसी कैमरे की नजर पड़े तो सच में कांवड़ियों की सेहत बचे!
कांवड़ पथ पर लगे CCTV क्या ढाबे के अंदर के तेल में झांकेगा? या फिर QR कोड देखकर ही ज़हर बाहर भाग जाएगा?
Kanwar Yatra Security CCTV: दिखावे का सिस्टम या जमीन पर हकीकत?
कहने को Kanwar Yatra Security ने मुरादाबाद की तस्वीर बदल दी है। गड्ढे गायब, झाड़ियां छंट गईं, ड्रोन मंडरा रहे हैं। लेकिन जनता डर रही है — कहीं ये सब सिर्फ अफसरों के ब्रीफिंग नोट में ही न रह जाए। कांवड़ियों की भीड़ में अगर चोरी-झपटमारी हो गई तो CCTV फुटेज क्या करेगा?
जब कैमरे बंद पड़े रहेंगे, बिजली गुल होगी, तो कौन जिम्मेदार होगा? और सबसे बड़ा सवाल — क्या इन कैमरों की रखरखाव की जिम्मेदारी भी ठेकेदारों को सौंपी गई है?
Kanwar Yatra Security CCTV: ड्रोन उड़ेंगे लेकिन जिम्मेदारी कहाँ?
काग़ज़ी दुनिया में तो Kanwar Yatra Security से पूरा कांवड़ पथ चाक-चौबंद है। लेकिन क्या इन हाइटेक कैमरों और उड़ते ड्रोन की निगरानी में वो अफसर भी दिखेंगे, जिनकी जिम्मेदारी इनका रखरखाव है? जब कहीं कैमरा खराब निकला, या फुटेज ही गायब हो गया तो जवाब कौन देगा? CCTV तो लग जाएंगे, लेकिन अधिकारी अगर आंखें बंद कर लेंगे तो फिर CCTV कैमरों की क्या बिसात!

 
         
         
         
        