 
                  Real नहीं, टेनिस एकेडमी है राधिका यादव की हत्या की वजह. ‘हत्यारे पिता’ का पुलिस के सामने कबूलनामा. ‘मैं लोगों के तानों से परेशान था’.
Gurugram : हरियाणा की Cyber City से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने या है जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है. ये घटना गुरुवार 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 57, सुशांत लोक फेस-2 स्थित की है जहां 25 साल की Junior International Tennis Player Radhika Yadav की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच के अनुसार हत्या का की वजह राधिका की ओर से चलाई जा रही Tennis Academy थी जिसे बंद करने को लेकर पिता और बेटी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद चल रहा था.
खाना बनाते वक्त मारी गोली
घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई. राधिका अपनी रसोई में खाना बना रही थी तभी उनके पिता दीपक ने अपनी लाइसेंसी .32 Bore Revolver से पीछे से उस पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ में लगीं. राधिका को तुरंत Asia Marengo Hospital ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. FIR के अनुसार राधिका के चाचा कुलदीप यादव, जो उसी घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, उन्होने गोली की तेज आवाज सुनकर पहली मंजिल पर जाकर राधिका को खून से लथपथ पाया. पिस्तौल ड्राइंग रूम में पड़ी थी और दीपक पास ही बैठा था.
क्या है हत्या की वजह?

पुलिस पूछताछ में दीपक ने ये कबूल किया है वह राधिका की Tennis Academy से होने वाली कमाई को लेकर लोगों के तानों से परेशान था. लोग उसे कहते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खाता है, जिससे उसे अपनी बेइज्जती लगती थी. इसी वजह से दीपक ने राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था जिसमें उसने 1.25 करोड़ रुपये Invest किए थे. लेकिन राधिका ने इसे बंद करने से इनकार कर दिया क्योंकि टेनिस ने उसके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था. गुरुवार को भी इसी बात पर दोनों बाप बेटी में तीखी बहस हुई जिसके बाद गुस्से में दीपक ने राधिका पर गोलियां चला दीं.
राधिका का शानदार करियर
राधिका यादव एक प्रतिभाशाली National and International Tennis Player थी. 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका ने ITF (International Tennis Federation) टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और Career-High ITF Doubles Ranking 113 हासिल की. वह हरियाणा में Women’s Doubles में पांचवें स्थान पर थी. राधिका ने जून 2024 में ट्यूनीशिया के W15 Tournament में भाग लिया था और फरवरी 2017 में ग्वालियर में ताइवान की खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबला खेला था. AITA (All India Tennis Association) रैंकिंग में वे गर्ल्स अंडर-18 में 75वें, Women’s Singles में 35वें, और Women’s Doubles में 53वें स्थान पर रहीं.
चोट की वजह से खोली एकेडमी
तीन महीने पहले कंधे की चोट के कारण राधिका ने प्रतिस्पर्धी टेनिस छोड़ दिया और एक Tennis Academy शुरू की जहां वो युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं. स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से 2018 में कॉमर्स में 12वीं पास करने वाली राधिका ने स्कूल के शुरुआती दिनों से ही टेनिस खेलना शुरू किया था.
परिवार और पुलिस कार्रवाई
- FIR Details – कुलदीप यादव ने बताया कि दीपक, उसकी पत्नी मंजू और राधिका पहली मंजिल पर रहते थे. मंजू ने दावा किया कि वह घटना के समय घर पर नहीं थीं, लेकिन कुलदीप का कहना है कि वह मौजूद थीं. इस विरोधाभास की जांच चल रही है.
- Arrest – दीपक को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की और मामले की जांच शुरू की. शव का Postmortem हत्या के अगले दिन 11 जुलाई को किया गया.
- Social Media Misinformation – शुरुआत में सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया कि राधिका के Social Media Reels बनाने को लेकर उसकी हत्या हुई, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज करते हुए एकेडमी विवाद को मुख्य वजह बताया.
राधिका के ‘हत्यारे’ का कबूलनामा

दीपक यादव पेशे से एक Gurugram में एक Builder है जो फ्लैट किराए पर देकर अपना काम चलाता था. उसने बताया कि उसे बेटी की उपलब्धियों पर गर्व था. लेकिन लोगों के ताने, जैसे “तू बेटी की कमाई खा रहा है,” उसे चुभते थे. इस बात को लेकर उसने राधिका से कई बार एकेडमी बंद करने को कहा वो नहीं मानी. राधिका ने कहा कि टेनिस उसका जुनून है और इससे कमाई करना गलत नहीं है. बस इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया और नौबत बेटी की हत्या करने तक आ पहुंची. अब गुरुग्राम पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ये कोशिश कर रही है कि एक प्रतिभावान खिलाड़ी को बेवक्त मौत की नींद सुलाने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए और उसे सख्त सख्त सज़ा कोर्ट से दिलाई जाए.

 
         
         
        