 
                  कांग्रेस में गुटबाज़ी और संगठन को लेकर कुमारी सैलजा की सफाई. सैनी सरकार पर उठाए सवाल. BPL मामले पर भी सरकार को घेरा.
Kurukshetra : हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में देर शाम सिरसा से कांग्रेस सांसद Kumari Selja कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचीं. उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर घेरते हुए आगामी लोकसभा सत्र में सरकार को कटघरे में खड़ा करने के संकेत दिए. सैलजा ने पार्टी संगठन के पुनर्गठन में देरी पर चिंता जताई और विकास कार्य, चुनाव प्रक्रिया और BPL कार्ड जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाए.
सैनी सरकार पर बोला हमला

प्रोफेसर कॉलोनी में मीडिया से बातचीत में सैलजा ने Nayab Singh Saini सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि अगर “हरियाणा में किसी शहर को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के रूप में विकसित करना था तो वह कुरुक्षेत्र है. NCR की अपनी अहमियत है लेकिन कुरुक्षेत्र को Smart City बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जा सकता था. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलता और राज्य की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त को बढ़ावा मिलता”.
कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका
Kumari Selja ने भरोसा जताया कि कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला स्तर पर नए अध्यक्षों की नियुक्ति का काम चल रहा है. कांग्रेस नेता Rahul Gandhi चाहते हैं कि मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन में आगे आएं. सैलजा ने कहा, “हमारी कोशिश है कि जो पार्टी के लिए समर्पित हैं, उन्हें संगठन में जगह मिले।”
गुरुग्राम में बाढ़, व्यवस्था बेहाल

सैलजा ने प्रदेश के law and order और विकास कार्यों को लेकर लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में थोड़ी सी बारिश में शहर डूब गया जिससे लोगों को घरों से काम करना पड़ा. फरीदाबाद समेत अन्य बड़े शहरों का भी यही हाल है. हर साल बारिश से पहले drainage system को दुरुस्त करने के दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत सबके सामने है.
लोकसभा सत्र में उठेंगे अहम मुद्दे
सैलजा ने बताया कि 21 जुलाई से शुरू होने वाले लोकसभा सत्र में कांग्रेस कई मुद्दे उठाएगी. उन्होंने सवाल किया कि बिहार चुनाव से पहले घर-घर सर्वे क्यों कराया जा रहा है? क्या इसके पीछे राजनीतिक मंशा है? उन्होंने चुनाव आयोग पर भरोसा उठने का आरोप लगाया और Operation Sindoor पर विशेष सत्र की मांग की है. सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार को जवाबदेह होना चाहिए.
BPL कार्ड पर सवाल
हरियाणा BPL ration card काटे जाने पर सैलजा ने तंज कसा, “Election से पहले आंकड़े बदल जाते हैं. क्या पहले सब गरीब थे या अब अचानक अमीर हो गए?” उन्होंने कहा कि हकदार लोगों को सूची से हटाया गया, जो एक बड़ी irregularity है. सरकार को इसका जवाब देना होगा.
गुटबाजी नहीं, मौके की तलाश

कांग्रेस में गुटबाज़ी के सवाल पर सैलजा ने कहा कि ये गुटबाजी नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मौके की चाहत है. उन्होंने कहा, “कुछ चेहरों को बार-बार मौका मिलना ठीक नहीं. नए संगठन में मेहनती कार्यकर्ताओं को अवसर मिलेगा”. सैलजा ने माना कि 11 साल से कांग्रेस का संगठन नहीं बन पाया, जिसका उन्हें मलाल है. उन्होंने पार्टी से बार-बार संगठन बनाने की मांग की है.

 
         
         
        