CM Yogi Janata Darshan में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सैकड़ों फरियादियों को मिला भरोसा और राहत। CM Yogi ने जनता की समस्याएं सुनीं, अफसरों को त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। पढ़िए कैसे CM Yogi Janata Darshan बना उम्मीद का नया मंदिर।
CM Yogi Janata Darshan | फरियादी, फाइलें और फटकार
गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार सुबह कुछ खास था। CM Yogi Janata Darshan के इस दौर में हर आम-ओ-खास फरियादी अपनी फाइलें, अर्जियां और उम्मीदें लेकर मंदिर पहुंचे थे।
जनता दर्शन में आए बुजुर्ग से लेकर बेसहारा महिला तक — हर किसी के माथे पर एक ही सवाल लिखा था — ‘क्या योगी बाबा सुनेंगे?’
और हुआ भी वही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद एक-एक फरियादी से आंख मिलाकर उनकी बात सुनी। जैसे ही कोई अफसर बहानेबाज़ी करता दिखा, तो CM Yogi Janata Darshan के बीच ही फटकार गूंज गई — “समाधान तुरंत चाहिए!”
CM Yogi Janata Darshan | भरोसे का दूसरा नाम
गोरखनाथ मंदिर का यह जनता दर्शन अब सिर्फ मंदिर का नहीं रहा — यह CM Yogi Janata Darshan अब जनता के भरोसे का दूसरा नाम है।
किसी का मकान नहीं बन रहा, किसी को सड़क चाहिए, किसी का बिजली कनेक्शन लटक रहा — मुख्यमंत्री ने हर केस को नोट कराया और वहीं खड़े अफसरों को हिदायत दी — “फाइलों में धूल नहीं, काम में रफ्तार चाहिए।”
कई फरियादियों ने तो बाहर निकलते ही माइक थामा और कह दिया — “योगी बाबा हैं तो उम्मीद जिंदा है!”
CM Yogi Janata Darshan | समाधान से सियासत तक
यूपी की राजनीति में जब अफसरों की नींद उड़ानी हो तो CM Yogi Janata Darshan जैसा कोई इलाज नहीं!
कोई माने या ना माने, गोरखनाथ मंदिर में जब फरियादी सीएम को घेर लेते हैं तो कई नेताओं को अपने वोट बैंक की चिंता सताने लगती है।
कहने वाले तो कह ही रहे हैं — ‘कहीं ये जनता दर्शन, 2027 के मिशन का हिस्सा तो नहीं? योगी जी मंदिर में सिर्फ भगवान ही नहीं, वोटर भी साध रहे हैं।’
अब महादेव जाने और योगी जी जानें, मगर इतना तय है कि CM Yogi Janata Darshan हर हफ्ते किसी न किसी की सियासत में उथल-पुथल जरूर मचा देता है!
CM Yogi Janata Darshan | हर कदम पर हिदायत
इस बार के जनता दर्शन में मुख्यमंत्री का मूड जरा सख्त भी दिखा।
कई अफसरों को तो फाइलों के ढेर से बचने की सलाह मिली — “फाइलों को जला दीजिए अगर समाधान नहीं निकल पा रहा तो!”
CM Yogi Janata Darshan में मौजूद कुछ फरियादियों ने तो हंसते हुए कहा — “कहीं ऐसा ना हो बाबा योगी गोरखनाथ से ही अफसरों का तबादला आदेश सुना दें!”
आखिर इस जनता दर्शन में सिर्फ सुनवाई ही नहीं, भरोसा और फटकार का कॉकटेल भी परोसा गया।
CM Yogi Janata Darshan | जनता का आशीर्वाद
गोरखनाथ मंदिर में शुक्रवार की सुबह CM Yogi Janata Darshan के नाम रही।
लोगों ने मंदिर में माथा टेका, फिर मुख्यमंत्री के सामने दुखड़ा रोया — और जैसे ही योगी जी ने हामी भरी, चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
इसीलिए सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा है — ‘CM Yogi Janata Darshan ही सच्चा समाधान है!’
अब देखना होगा, योगी बाबा की ये सुनवाई यूपी के गांव-गांव में कितनी राहत पहुंचाती है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रविन्द्र चौधरी
📍 लोकेशन: गोरखपुर, यूपी
#CMYogiJanataDarshan #YogiAdityanath #GorakhnathTemple #जनतादर्शन #UPNews #YogiSarkar #UPPolitics
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
