CM Yogi Rudrabhishek
CM Yogi Rudrabhishek | महादेव की अराधना से गूंजा गोरखनाथ
चराचर जगत पर करुणा बरसाने वाले महादेव को प्रसन्न करने का पावन समय सावन जैसे ही आया, वैसे ही गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अपनी पूरी श्रद्धा के साथ Rudrabhishek कर भोलेनाथ को रिझाया।
गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में प्रातःकाल गूंजते वैदिक मंत्रों ने सम्पूर्ण वातावरण को दिव्यता से सराबोर कर दिया। CM Yogi Rudrabhishek की अलौकिक छवि देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

महादेव को बिल्वपत्र, दुर्वा, मदार पत्र, ऋतुफल और कमल पुष्प अर्पित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक शुरू किया, जिससे पूरा परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
CM Yogi Rudrabhishek | मंत्रोच्चार में नहाया रुद्राष्टाध्यायी
Rudrabhishek Gorakhnath Mandir में शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी से महामंत्रों का उच्चारण हुआ। विद्वान आचार्यगणों ने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ पर जल, दूध, मधुर ऋतुफल रस चढ़ा।
CM Yogi की भक्ति से पूरा शक्तिपीठ साधना स्थली बन गया। मंत्रोच्चार के बीच हवन की अग्नि में आहुति देकर योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव से सभी नागरिकों के आरोग्य, सुख-समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की।
गोरखनाथ मंदिर में Rudrabhishek के दौरान हर कोने से शंखध्वनि और घंटानाद की दिव्यता वातावरण में अमृत घोल रही थी।
CM Yogi Rudrabhishek | सावन में सुख-समृद्धि की कामना
विधिपूर्वक सम्पन्न इस Rudrabhishek के बाद मुख्यमंत्री योगी ने भक्तों से अपील की कि सावन का महीना महादेव को समर्पित है — आस्था, भक्ति और आत्मशुद्धि से भरा रहे।

गोरखनाथ मंदिर Puja से जुड़े श्रद्धालु भावुक दिखे। हर भक्त की जुबान पर बस यही था — जय भोलेनाथ, हर हर महादेव!
Rudrabhishek Puja के बाद Yogi ने प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की। यही भक्ति संकल्प है कि महादेव के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश उन्नति के शिखर को छुएगा।
CM Yogi Rudrabhishek | भोलेनाथ का आशीर्वाद, सियासत में भी कमाल?
गोरखनाथ मंदिर में जिस श्रद्धा से CM Yogi Rudrabhishek कर रहे थे, उसे देखकर मंदिर प्रांगण में खड़े कई साधु-संत मुस्कुरा रहे थे। कोई कह रहा था — “महादेव की कृपा से ही यूपी में सब शांत है!” तो कोई धीरे से चुटकी ले रहा था — “अब देखना, भोलेनाथ प्रसन्न हो गए तो कहीं योगी जी को पीएम की कुर्सी ना सौंप दें!”

आखिर महादेव सब सुनते हैं, सब देखते हैं। जो दुश्मनों के पसीने छुड़ा सकते हैं, वही भोलेनाथ है, वही त्रिकालदर्शी शिव है। और अगर CM Yogi Rudrabhishek सच्चे मन से कर रहे हैं तो शिवशंकर का आशीर्वाद भी सियासत में असर जरूर दिखाएगा।
CM Yogi Rudrabhishek | शिवभक्ति में दिखी सियासी आस्था
गोरखनाथ मंदिर के इसी पवित्र परिसर में जब वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन की आहुति दी जा रही थी, तब भक्तों के कानों में कोई न कोई यह फुसफुसा ही रहा था — “अब महादेव योगी जी के शत्रुओं को भी राह दिखाएंगे। कौन कहां तक चलेगा, भोलेनाथ ही तय करते हैं!”
CM Yogi Rudrabhishek से जुड़े लोग मानते हैं कि उनके हर अनुष्ठान में सियासत का संकेत भी छिपा होता है। सावन में Rudrabhishek का यह अनुष्ठान प्रदेश के हर नागरिक को ये भरोसा दे गया कि गोरक्षनाथ मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि शक्ति और नीति का भी केंद्र है।
CM Yogi Rudrabhishek | भक्तों में नई ऊर्जा
सावन की पहली सुबह CM Yogi Rudrabhishek से ही शुभ हुई — सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक लोग महादेव की जय बोलते हुए मुख्यमंत्री की भक्ति को सराह रहे हैं।
कई श्रद्धालु यही कहते दिखे कि जब नेता शिवभक्त हो तो प्रजा पर संकट कैसे टिकेगा? अब भोलेनाथ का आशीर्वाद है, तो जनता भी निश्चिंत है — हर हर महादेव!
गोरखनाथ मंदिर Rudrabhishek से जुड़े ये दृश्य भक्ति रस से ओतप्रोत हैं — यही आस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की असली ताकत है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता:रविन्द्र चौधरी
📍 लोकेशन: गोरखपुर, यूपी
#CMYogiRudrabhishek #Rudrabhishek #GorakhnathMandir #YogiAdityanath #SawanPuja #ShivBhakti #RudrabhishekNews #Sawan2025 #UPNews
