 
                                                      
                                                Fatehabad-Firozabad Road Pothole का खेल
Fatehabad-Firozabad Road Pothole: गड्ढा बड़ा या नेता जी की खामोशी?
आगरा के फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर जो सड़क कभी विकास का रास्ता कहलाई थी, आज वही Fatehabad-Firozabad Road Pothole बनकर रोज किसी को लील रहा है। पुलिया के नीचे 3-3 फुट गहरे गड्ढे किसी खुले मुँह अजगर की तरह बैठे हैं, जो बाइक सवारों को जकड़कर सड़क पर पटक देते हैं। बारिश में ये गड्ढे तालाब बन जाते हैं और नेताओं के विकास के झूठे पोस्टर वहीं बह जाते हैं।
सांसद-विधायक व्यस्त हैं उद्घाटनों में, Fatehabad-Firozabad Road Pothole में जनता गिर रही
इलाके के सांसद साहब सोशल मीडिया पर विकास की कहानियां सुना रहे हैं, विधायक जी अपने स्वागत के पोस्टर बदलवाने में लगे हैं। लेकिन Fatehabad-Firozabad Road Pothole में रोज गिरते लोग कौन देखेगा?
पिछले महीने से अब तक दर्जनों बाइक सवार घायल हो चुके हैं, कई की हड्डियां टूटीं, पर नेता जी को इन गड्ढों में कभी झांकने की फुरसत नहीं मिली। वोट मांगने वक्त गांव-गांव घूमने वाले ये माननीय अब कहां छुपे बैठे हैं?
नगर निगम की नींद और Fatehabad-Firozabad Road Pothole का पेट

लोग कहते हैं , Fatehabad-Firozabad Road Pothole खुद विकास की पोल खोल रहे हैं। कागजों में करोड़ों खर्च, जमीनी हालत जीरो। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और बड़े-बड़े विकास के मसीहा कहां हैं? हर बार विकास के नाम पर बजट डकार लिया जाता है और सड़क के हिस्से में रह जाता है 3 फुट गहरा गड्ढा।
पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, स्ट्रीट लाइट तो कब की नदारद है। सवाल बस इतना है कि क्या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही ये गड्ढे भरे जाएंगे? या फिर कोई बड़ा नेता यहां से गुजरेगा, तभी मरम्मत होगी?
संबंधित विभाग का ‘गड्ढा प्रेम’: Fatehabad-Firozabad Road Pothole
लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगर निगम के अफसर इतने निश्चिंत हैं जैसे गड्ढे उनकी पुश्तैनी विरासत हों। शिकायत करो तो जवाब मिलता है — “फंड आएगा तो भरेंगे।” जनता पूछ रही है कि करोड़ों का बजट कहां गया? विकास का पैसा Fatehabad-Firozabad Road Pothole में डाला या अफसरों की जेब में?
पुलिया के नीचे जलभराव और रात का अंधेरा हादसों को न्योता दे रहा है। दुकानदारों का कारोबार चौपट, राहगीर घायल — लेकिन अफसर साहब AC दफ्तरों में बैठकर फाइलों पर चाय छलकाते रहते हैं।
कब तक चलेगा Fatehabad-Firozabad Road Pothole का खेल?
गांव वाले गुस्से में हैं — उनका कहना है कि सांसद-विधायक को अगर वोट चाहिए तो पहले ये गड्ढे भरवाएं। रोज जलभराव में फिसलती बाइक, खून से रंगी सड़क — क्या यही विकास है?

जनता का सीधा सवाल — कब तक गड्ढे में विकास समाता रहेगा? क्या प्रशासन इंतजार कर रहा है कि कोई बड़ी जान जाए, टीवी चैनल कैमरे लेकर आएं, तब कहीं जाकर रातों-रात Fatehabad-Firozabad Road Pothole पर मिट्टी डाल दी जाए?
जनता की धमकी: Fatehabad-Firozabad Road Pothole न भरा तो होगा आंदोलन
गांव के लोगों ने दो टूक कह दिया — अगर एक हफ्ते में Fatehabad-Firozabad Road Pothole नहीं भरे गए तो सांसद-विधायक के ऑफिस के बाहर धरना होगा। दुकानदारों ने कहा कि अब चुप नहीं बैठेंगे।
विकास के नाम पर झूठे वादे बहुत सुन लिए — अब सड़क पर गड्ढे दिखेंगे तो वोट मांगने आए नेता को भी गांववाले सड़क पर ही बैठा देंगे। सवाल सीधा है — सड़क पर गड्ढा बड़ा या सिस्टम का मुंह?

Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय निषाद
📍 लोकेशन: आगरा, यूपी
#FatehabadFirozabadRoad #PotholeAccident #SambhalNews #AgraDevelopment #MPMLAAccountability

 
         
         
         
        