Illegal Colony Demolition Sambhal:

Illegal Colony Demolition Sambhal: संभल में प्रॉपर्टी डीलरों की काली करतूत पर चला बुलडोजर, आसमान में उड़े सपनों के आशियाने

Illegal Colony Demolition Sambhal: मुख्यमंत्री ने हिलाया, JCB ने ढहाया!

Illegal Colony Demolition Sambhal — सिर्फ चार शब्दों में वो चीख छुपी है जो संभल के बहजोई में गूंज रही है। कहने को तो सरकार बदल गई, बुलडोजर राज आ गया, मगर प्रॉपर्टी डीलरों की मोटी खाल पर कोई असर नहीं। सालों से बहजोई अनाज मंडी के पास बिना धारा 80, बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियां काट दी गईं — गरीब मज़दूर, छोटा किसान, कामगार — जिसने भी खून-पसीने की कमाई से एक कोना लिया, आज वो अपने ही घर को JCB से रौंदते देख रहा है।

Illegal Colony Demolition Sambhal: प्रॉपर्टी डीलर बने सपनों के सौदागर या लुटेरे?

 Illegal Colony Demolition Sambhal
Illegal Colony Demolition Sambhal

Illegal Colony Demolition Sambhal की सबसे बड़ी लानत उन्हीं प्रॉपर्टी डीलरों पर है, जिन्होंने बैनर-पोस्टर लगा कर, अखबार में विज्ञापन छपवा कर लोगों को ‘सपनों का घर’ बेच दिया। न कोई नक्शा पास, न कोई परमिशन — बस खेत में खंभे गाड़ दिए और बेच डाले प्लॉट। करोड़ों का सरकारी राजस्व डकार गए, बाकायदा पक्के बैनर, मिठाई, फीता काट कर कॉलोनी बेच दी।
अब जब मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची तो प्रशासन के पास मजबूरी में बुलडोजर लाना पड़ा — मगर मजाल है कि किसी प्रॉपर्टी डीलर को हथकड़ी भी पहनाई गई हो? गरीब की दीवारें टूटीं, मगर ‘डीलर भाई साहब’ की तिजोरी और भी मोटी निकली!

Illegal Colony Demolition Sambhal: जिसने आशियाना लिया, वो अब आसमान ताके!

 Illegal Colony Demolition Sambhal
Illegal Colony Demolition Sambhal

इस Illegal Colony Demolition में असली चोट उन गरीबों पर पड़ी, जिन्होंने घर के लिए कर्ज उठाया, जेवर गिरवी रखे, परदेस में मजदूरी की — ताकि गांव-शहर की सीमा पर एक छोटा सा घर बना सकें।
आज बुलडोजर के पंजे में उनकी छतें हैं, दीवारें हैं, सपने हैं।
प्रशासन कह रहा — अवैध कॉलोनी थी, तोड़े बिना चारा नहीं। लोग कह रहे — साहब, तो बेचने वाला क्यों खुले में घूम रहा? जमानत कहां से मिल रही है?
ये दर्द वो ही समझ सकता है जिसकी खिड़की पर आज सरकारी बुलडोजर धूल उड़ा रहा है।

Illegal Colony Demolition Sambhal: नियम-कानून की तिजोरी में किसका फायदा?

 Illegal Colony Demolition Sambhal
Illegal Colony Demolition Sambhal

कानून साफ कहता है — कॉलोनी काटनी है तो धारा 80, नक्शा पास, नगर पालिका से NOC — सब जरूरी। मगर संभल में प्रॉपर्टी डीलरों ने कागजों को रद्दी बना दिया।
राजस्व विभाग चुप रहा, नगर निगम ने आंख मूंदी, फाइलों में सब दर्ज है — फिर भी ‘गली मोहल्ले’ बसते गए।
Illegal Colony Demolition ने साबित कर दिया कि सिस्टम और डीलरों की जुगलबंदी गरीब की जेब और छत दोनों लूट लेती है। सरकार करोड़ों के नुकसान की बात कर रही है — मगर जो अपना सबकुछ लुटा बैठे वो किस दरवाजे पर जाएं?

Illegal Colony Demolition Sambhal: बुलडोजर आया, डर फैला — क्या सजा मिलेगी?

 Illegal Colony Demolition Sambhal
Illegal Colony Demolition Sambhal

बड़ी-बड़ी बातें हुईं — ‘मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची, कार्रवाई होगी, सबक मिलेगा।’
अभी तक सिर्फ बहजोई अनाज मंडी के पास एक ही कॉलोनी पर बुलडोजर चला — बाक़ी कॉलोनियां अभी भी लोगों की किस्मत से खिलवाड़ कर रही हैं।
Illegal Colony Demolition का असर डीलरों में जरूर हड़कंप मचा रहा है, मगर जनता कह रही है — ‘सिर्फ बुलडोजर से क्या होगा? गिरफ्तारी कब होगी? ब्लैकलिस्टिंग कब होगी? मुआवज़ा कब मिलेगा?’
वरना यही खेल अगले मोहल्ले में फिर होगा — नया बोर्ड, नया प्लॉट, नया सपना — और फिर कोई बुलडोजर!

Illegal Colony Demolition Sambhal: अब तो जागो, वरना सपने फिर खाक होंगे!

 Illegal Colony Demolition Sambhal
Illegal Colony Demolition Sambhal

आज संभल में Illegal Colony Demolition  के नाम पर किसी का सपना टूटा है, कल आपका भी टूट सकता है। इसलिए खरीदते वक्त हर कागज़ देखिए, नक्शा मांगिए, अनुमोदन देखिए — वरना प्रॉपर्टी डीलर की मीठी बातों में आपकी छत कहीं JCB के पंजे में न उलझ जाए।
सरकार से भी सवाल बनता है — क्या सिर्फ एक कॉलोनी तोड़ कर इतिश्री? कब होगी इस खेल में शामिल अफसरों की जवाबदेही? कब पकड़े जाएंगे मोटी कमाई वाले डीलर?
लोग कह रहे हैं — बुलडोजर से इमारत टूट गई, अब इंसाफ से सिस्टम भी टूटना चाहिए!

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी

इन खबरो को भी पढ़ें 👇

School Van Accident Saharanpur: बिना फिटनेस दौड़ रही मौत की पिकअप वैन, खेत में पलटी, आज बच गए, कल…?

More From Author

School Van Accident Saharanpur: खेत में पलटी स्कूल वैन

School Van Accident Saharanpur: बिना फिटनेस दौड़ रही मौत की पिकअप वैन, खेत में पलटी, आज बच गए, कल…?

Banke Bihari Corridor Protest:

Banke Bihari Corridor Protest: स्वामी हरीदास के दरबार में सरकार के कॉरिडोर का ‘राक्षस’ डोल गया!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP