Khabrilal Effect-राशन डीलर पर fir
Khabrilal Effect: खबर चली, जांच आई, FIR हुई!
खबरीलाल.डिजिटल ने फिर साबित कर दिया कि सच्ची पत्रकारिता सिर्फ खबर नहीं, बदलाव भी लाती है। रसूलपुर के राशन डीलर Scam पर हमारी पहली स्टोरी ने ऐसा भूचाल मचाया कि जो कार्डधारक छह महीने से अंगूठा लगवाकर भी राशन को तरस रहे थे, उनकी आवाज अब सरकारी दफ्तरों तक गूंज गई। Khabrilal Effect ने गरीबों की थाली बचाई, अब डीलर लोकेश कुमार पर FIR ठोक दी गई है।
हमारी खबर से आई जांच टीम
सबको याद होगा — खबरीलाल ने सबसे पहले इस Ration Dealer Scam को उजागर किया। हमने बताया कि कैसे रसूलपुर का डीलर लोकेश कुमार कार्डधारकों से अंगूठा लगवाकर पर्ची निकालता और फिर राशन गायब कर देता। हमारी रिपोर्ट के बाद पूर्ति निरीक्षक से लेकर SDM तक की टीम दौड़ पड़ी। एक जुलाई को जांच में अंकित और अभिषेक समेत 174 कार्डधारकों के बयान हुए। 105 ने डीलर की पोल खोल दी — बाकी सब कहानी अब FIR में दर्ज है!
Khabrilal Effect: FIR के बाद डीलर की हालत पतली
चार जुलाई को SDM सदर के नेतृत्व में जब दुकान की जांच हुई तो वहां ना सूचना पट्ट मिला, ना सही रिकॉर्ड। भाई बाबी दुकान संभाल रहा था — मतलब घपला फैमिली पैकेज! जांच में राशन के उठान और वितरण में अंतर मिला। नतीजा? Khabrilal Effect ने दबाव बनाया, और रसूलपुर थाना में राशन डीलर लोकेश कुमार पर FIR दर्ज हो गई। गरीबों से वसूली, धमकी और गाली — सब दर्ज!
भ्रष्ट डीलर को नहीं बख्शेगा खबरीलाल
अब सवाल उठ रहा है — जिसने गरीब का निवाला छीना, वो बचेगा कैसे? 69 कार्डधारक उसके पक्ष में खड़े किए गए, लेकिन 105 परिवारों की भूख ने सारे खेल पर पानी फेर दिया। Khabrilal Effect ने साबित कर दिया कि हम सिर्फ खबर नहीं दिखाते, सिस्टम की खाल भी उधेड़ देते हैं! लोकेश कुमार चाहे कितना भी रसूखदार हो — खबरीलाल.डिजिटल ने उसे बेनकाब कर दिया है।
Khabrilal Effect: अगला कदम क्या?
हम यहीं नहीं रुकेंगे। खबरीलाल.डिजिटल आगे भी ऐसे Ration Dealer Scam उजागर करता रहेगा। गरीब की थाली पर डाका डालने वालों को हम सूली पर चढ़ाकर रहेंगे। FIR दर्ज हो गई है, अब लोकेश कुमार को जेल की हवा खिलाओ वरना खबरीलाल फिर लौटेगा — और इस बार धमाका पहले से बड़ा होगा!
Khabrilal Effect: खबर ऐसी कि सरकार हिल गई!
Khabrilal Effect — जहां भ्रष्टाचार का पर्दाफाश भी होगा और जिम्मेदार जेल भी जाएंगे। रसूलपुर में बदलाव की ये कहानी बाकी डीलरों के लिए भी चेतावनी है — गरीबों का हक मारोगे तो खबरीलाल देख रहा है!
खबरीलाल.डिजिटल: खबर वही, जो असर करे!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन:फिरोजाबाद, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Bihar Assembly Election 2025: NDA-Mahagathbandhan में सीटों का खिचड़ी घोटाला!
#KhabrilalEffect #RationDealerScam #FirozabadNews #RasulpurScam #FIR #UPCorruption #HindiNews #RationScam
