Bihar Assembly Election 2025:
Bihar Assembly Election 2025: कुर्सी की जुगाड़ में कौन किसे देगा झटका?
Bihar Assembly Election 2025 की बिसात बिछ चुकी है — और बिसात पर मोहरे भी सज गए हैं। महागठबंधन हो या NDA, सबका असली एजेंडा एक ही है — सीटें किसकी और कुर्सी किसके बाप की!
महागठबंधन के नेता दिन-रात मीटिंगों में लगे हैं — लेकिन अब तक ना सीटों पर सहमति बनी, ना CM Face पर। उधर NDA वाले टीवी पर तो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं — ‘सब एक हैं, सब नीतीश जी के साथ हैं’ — पर अंदरखाने Bihar Assembly Election 2025 में सीटों पर चप्पल चल रही है!
Bihar Assembly Election 2025: JDU ने बांटा टिकट, BJP बोले — हौले हौले!
NDA में सबसे बड़ा ड्रामा चल रहा है — Bihar Assembly Election 2025 में JDU ने 112 सीटों पर एकतरफा तैयारी शुरू कर दी है। नीतीश बाबू ने अपने वफादारों को संदेश दे दिया — ‘ये सीटें हमारी हैं, तैयारी में कसर न रहे!’
पर BJP को ये बात हजम नहीं हो रही। JDU ने अपनी हार वाली पुरानी 7-8 सीटें तो छोड़ दीं — लेकिन बदले में BJP की 5 सीटों पर हाथ रख दिया। कहलगांव, पिपरा, सुगौली, चैनपुर — BJP वाले अब माथा पीट रहे हैं कि भाई ये कैसी दोस्ती?
उधर चैनपुर वाली सीट BSP के जमा खान से लेकर JDU में आई, मंत्री बने — BJP के कार्यकर्ता कह रहे हैं — ‘मंत्री जी तो आ गए, पर सीट तो हमारी थी!’
Bihar Assembly Election 2025: Mahagathbandhan में भी तगड़ा झगड़ा!
महागठबंधन में भी कम तमाशा नहीं है। लालू जी से लेकर तेजस्वी तक सब एक लाइन बोल रहे — ‘सब ठीक है, एकजुट हैं’ — लेकिन अंदर से सब सीट की कटौती में लगे हैं।
इधर NDA में HAM ने मांझी जी की फुलवारी शरीफ पर दावेदारी ठोक दी। कुशवाहा जी की पार्टी दिनारा पर बैठ गई।
जगदीशपुर पर LJP वाले चिराग पासवान कह रहे — ‘भैया, ये तो हमारी है!’
Bihar Assembly Election 2025 के चक्कर में पटना से लेकर किशनगंज तक जातीय गणित, गठबंधन की गोटी और नेताओं के घरों में पक रही बिरयानी — सब हाजिर है।
Bihar Assembly Election 2025: उत्तर बिहार में JDU का गढ़, दलित-मुस्लिम सीटों का बंटवारा
JDU ने अपनी 112 में आधी सीटें उत्तर बिहार की छांट लीं। कोसी इलाके की 80% सीटों पर कब्जा — सुपौल, मधेपुरा, सहरसा पूरा पैक। अंग प्रदेश की 11 सीटें अलग। बाकी नालंदा में 6 सीटें — नीतीश जी की कर्मभूमि भला कौन छोड़े!
जहां जीत नहीं हो रही, वहां जातीय समीकरण समझ आ रहा — मुस्लिम बहुल ठाकुरगंज, कोचाधामन छोड़ दो। फुलवारी शरीफ और मसौढ़ी दलित बहुल — HAM के मांझी जी के लिए। राजपूत बहुल नौतन छोड़ दो, OBC सीटें ले लो — यही चाल है।
Bihar Assembly Election 2025 का असली खेल यही है — कुर्सी चाहिए, सीट चाहिए — चाहे गठबंधन को कितनी भी दरार लगे!
Bihar Assembly Election 2025: किसके हिस्से क्या? सस्पेंस अभी बाकी!
सबसे बड़ा सवाल — NDA और Mahagathbandhan में ये Bihar Assembly Election 2025 की सीट डील फाइनल कब होगी?
हर पार्टी का दावा — ‘हम जीतेंगे!’ लेकिन कुर्सी कौन ले जाएगा — कोई नहीं जानता। फिलहाल तो नेताओं की नज़र कुर्सी पर और जनता की नज़र नेताओं के ड्रामे पर टिकी है।
बिहार बोले — ‘हमरे वोट से बनती है सरकार, बाक़ी सब तो मुँह देखे जुगाड़!’
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: उस्मान
📍 लोकेशन: पटना, बिहार
#BiharAssemblyElection2025 #BiharPolitics #NDAMahagathbandhan #JDUvsBJP #BiharSeatSharing #BiharElectionBreaking #बिहार_विधानसभा_चुनाव #KhabrilalDigital
