School Muddy Road-फतेहाबाद की कीचड़ युक्त सड़कें

“School Muddy Road: नेता जी के बंगले सूखे, बच्चों का बचपन कीचड़ में डूबा!”

School Muddy Road: बच्चों की फिसलन, नेता जी की कंबल पार्टी

School Muddy Road,News in Hindi: AhirPura Village की कीचड़ युक्त सड़कों ने बच्चों को पढ़ाई से पहले कीचड़ में गिरना सिखा दिया है। हर सुबह Uniform पहनकर ये मासूम Muddy Road पर निकलते हैं, फिर बारिश आती है — और स्कूल की बजाय ये बच्चे सड़क पर फिसल-फिसल कर नेता जी के विकास के वादों को धो डालते हैं। Fatehabad News में खबर छपती है, लेकिन नेता जी के बंगले तक कोई कीचड़ नहीं पहुंचता — वहां AC चलता है, कारपेट बिछा है, फाइलों में विकास टका-सा मुस्कुरा रहा है।

AhirPura Village: Muddy Road पर गिरते बच्चे, नेता जी संसद में सोते

ये वही नेता हैं जो वोट मांगने आते थे — “पक्की सड़क देंगे”, “बच्चों के लिए अच्छा स्कूल देंगे” — और अब बच्चे कीचड़ भरी सड़़कों (Muddy Road) में गिरते हैं तो सांसद महोदय दिल्ली में डकार लेकर सोते हैं, विधायक जी किसी उद्घाटन में फीता काटने गए होते हैं। स्कूल जाने वाली सड़क (School Muddy Road) कीचड़ से भरी है और जनता के जनप्रतिनिधि अपने बंगले में ‘मालिश’ करवा रहे हैं। Fatehabad News में बार-बार खराब सड़क का मुद्दा (Village Road Problem )उठाता है, लेकिन अफसरों की जीप गांव में तभी आती है जब किसी VIP को फोटो खिंचवानी हो।

AhirPura Village: School Muddy Road पर लोकतंत्र भी फिसल गया!

School Muddy Road-फतेहाबाद में कीचड़ वाली सड़क
School Muddy Road-फतेहाबाद में कीचड़ वाली सड़क

जब बच्चे फिसलते हैं तो उनकी Uniform ही नहीं, पूरा लोकतंत्र भी फिसलता है। AhirPura Village के लिए हर बरसात School Muddy Road की वही कहानी दोहराती है। प्रशासन के पास ‘फंड नहीं है’, नेता जी के पास ‘वक्त नहीं है’, और बच्चों के पास फिसलने के अलावा कोई चारा नहीं। छात्रा राधिका कहती है — “हर बारिश में डर लगता है, गिर जाएंगे… लेकिन स्कूल जाना तो पड़ेगा न!” ये लाइन Fatehabad News वालों की हेडलाइन बनती है, लेकिन नेताओं के कानों तक पहुंचते-पहुंचते कीचड़ में डूब जाती है।

School Children: कीचड़ में गिरते हैं, फिर भी ‘बेटी पढ़ाओ’ की बात करते हैं

AhirPura Village में बच्चे रोज कीचड़ वाली सड़क (School Children Muddy Road) से रोज स्कूल पहुंचते हैं — Uniform गंदी, किताबें भीगीं और मन में डर। छात्रा राधिका की आंखों में आंसू हैं — “फिसल कर गिर जाते हैं, चोट लगती है, फिर भी स्कूल जाना पड़ता है।” उधर सरकार के बैनर हैं — ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ — पर सड़क पक्की कौन कराएगा? क्या वोट मांगने आए सांसद साहब की गाड़ी कीचड़ में फंसी? नहीं! फंसा तो सिर्फ बच्चा — जो कीचड़ वाल सड़क(Muddy Road) पर गिरकर खुद को संभालना सीख रहा है।

Village Road Problem: अफसरों की फाइल में सड़क, गांव में सिर्फ कीचड़

ग्रामीण बुद्धसेन बोले — “कई बार शिकायत की, लेकिन अधिकारी साहब का टायर कीचड़ में न फंसे, इसलिए कभी झांकने नहीं आए।” खराब सड़क की समस्या (Village Road Problem) आज भी वहीं खड़ी है। नेता जी के लिए Fatehabad News में हेडलाइन बनाना एक इवेंट है — बच्चों के लिए Muddy Road रोज़ का इम्तिहान। फतेहाबाद के बच्चे स्कूल नहीं जाते, वो विकास के वादों का सच देखने जाते हैं।

School Muddy Road: कब जागेगा प्रशासन, कब सुधरेंगे जनप्रतिनिधि?

AhirPura Village की खस्ताहाल सड़क(School Muddy Road) अब सिर्फ गड्ढा नहीं — ये विकास का कच्चा पोस्टमॉर्टम है। हर साल यही कीचड़, वही गिरना, वही शिकायत। बस नेता बदलते हैं, अफसर बदलते हैं, Muddy Road नहीं बदलती। कब आएंगे सांसद साहब गांव? कब विधायक जी पक्की सड़क पर दस्तखत करेंगे? या अगली बार फिर यही Muddy Road वोट लेने का रास्ता बनेगी?

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: संजय सिंह निषाद
📍 लोकेशन:आगरा, यूपी

#MuddyRoadsMess #AhirpuraVillage #FatehabadNews #SchoolChildren #PavedRoadDemand #RainySeasonStruggle #MathuraNews #GovernmentSchool #VillageRoads

इन खबरों को भी पढ़ें 👇

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर आज से डायवर्जन लागू, कांवड़ियों को मिलेगा सुरक्षित रास्ता

More From Author

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर आज से डायवर्जन लागू

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर आज से डायवर्जन लागू, कांवड़ियों को मिलेगा सुरक्षित रास्ता

Sharab Theka Overrating: अंबेहटा शराब ठेका का वीडियो वायरल, सिस्टम फिर नंगे!

3.5 2 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP