Don को Don धमकी…! बौखलाया Pakistani Don Shahzad Bhatti बोला Lawrence Bishnoi की पोल खोल दूंगा
Punjab – Actor Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला Gangster Lawrence Bishnoi एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस बार बिश्नोई ने नहीं बल्कि गैंगस्टर बिश्नोई को किसी बड़ी धमकी दी है. दरअसल कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस ने Jammu-Kashmir के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही थी. लेकिन उसकी धमकी से अब पाकिस्तानी Don Shahzad Bhatti बौखला जाने की खबर सामने आई है. पाकिस्तानी डॉन ने एक वीडियो जारी करते हुए Lawrence Bishnoi को धमकी भरे लहज़े में संदेशे देते हुए बोला कि – मैं Punjabi Singer Sidhhu Moosewala और मुंबई के NCP नेता Baba Siddiqui की हत्या के राज खोल दूंगा. अब हमारी दोस्ती खत्म. अगर मेरे देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा.
गैंगस्टर बिश्नोई के गैंग ने दी थी धमकी

दरअसल पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और उसमें पाकिस्तान के मोस्ट वान्टेड आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाते हुए लिखा था कि – “जय श्री राम… सभी भाइयों को राम-राम. ये जो पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर मारा गया है हम जल्द ही इसका बदला लेंगे. इन लोगों ने नाजायज़ आदमी मारे हैं, हम इनके जायज़ लोगों को मारेंगे. Pakistan में घुसकर एक ही ऐसा मारेंगे जो 1 लाख के बराबर होगा. तुम हाथ मिलाओगे, तो हम गले लगाएंगे. अगर आंख दिखाओगे, तो आंखें निकाल लेंगे… और ऐसी नीच हरकत करोगे तो हम Pakistan में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे”.
पाकिस्तानी डॉन ने क्या दी धमकी.?
बौखलाए शहज़ाद भट्टी ने अपना एक Video जारी करके लॉरेंस के बारे में कहा कि “पाकिस्तान में घुसना तो दूर, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते. मैं तुझे अच्छे से जानता हूं और तू भी मुझे जानता है कि मेरा सिस्टम कैसा है. मैं वो तमाम ऑडियो-वीडियो वायरल कर दूंगा जिसके बाद तेरी सरकार तुझसे सवाल जवाब करेगी कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी को तुमने किस नेता के कहने पर मारा था”. इसके बाद भट्टी ने Sidhhu Moosewala के मर्डर का भी जिक्र करते हुए कहा कि “मैं बता दूंगा कि मूसावाला को किसने मरवाया था. हथियार कहां से आए और किसने इसके लिए पैसे दिए थे? अगर दोबारा मेरे देश पर बात आई तो सब कुछ तुरंत बाहर आ जाएगा”.
अक्सर Lawrence Bishnoi या उसके गैंग की तरफ से लोगों को धमकाते तो देखा गया था लेकिन ये पहली बार हुआ है जब किसी ने गैंगस्टर या उसके गैंग को धमकी दी हो. अब गैंगस्टरों की इन धमकियों का क्या असर देखने को मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
More Stories
Mhara Haryana Rochak Haryana
India-Pakistan War : Punjab में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF ने पकड़े Pakistani Rangers और अब आपके सिस्टम पर होगी Pakistani Hackers की नज़र!
Virat Kohli की RCB ने IPL-2025 में किया बड़ा खेल, ये दो टीमें बड़ी मुसीबत में फंसी !