Apple COO Sabih Khan की कहानी सिर्फ एक शख्स की कामयाबी नहीं, बल्कि मुरादाबाद और रामपुर जैसे छोटे शहरों के सपनों की जीत है। दशकों पहले पिता के विदेश जाने से शुरू हुआ सफर आज सिलिकॉन वैली की ऊँचाइयों तक पहुँच गया है।
Apple COO Sabih Khan: मुरादाबाद-रामपुर की मिट्टी से Silicon Valley तक
जब कोई कहता है कि सपने सीमाओं में नहीं बंधते — तो Sabih Khan की कहानी उसके सबसे बड़े गवाह हैं। मुरादाबाद और रामपुर की गलियों से उठकर Apple का Chief Operating Officer (COO) बन जाना, कोई मामूली बात नहीं। आज भी सबीह खान के परिवार की जड़ें इसी मिट्टी में हैं — और यही जड़ें उनकी उड़ान को मजबूत बनाती हैं।
Apple COO Sabih Khan: पिता का सपना, बेटे ने पूरा किया
Sabih Khan का जन्म 1966 में हुआ। उनके पिता सईद उल्लाह खान रामपुर से सिंगापुर जा बसे थे, ताकि बच्चों को बेहतर जिंदगी मिले। सिंगापुर में शुरुआती पढ़ाई पूरी कर Sabih ने अमेरिका का रुख किया। वहीं से उच्च शिक्षा ली और फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखा। मां सजदा खान का इंतकाल हाल ही में हुआ — मगर उनका आशीर्वाद आज भी Sabih के साथ है। मुरादाबाद के कारोबारी मोहम्मद यार खान उनके नाना थे — और खान परिवार की यह प्रतिष्ठा Sabih को हर पल याद रहती है।
Apple COO Sabih Khan: 30 साल की मेहनत और अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी की जिम्मेदारी
तीन दशक से Sabih Khan Apple के साथ हैं। ग्लोबल सप्लाई चेन हो, मैन्युफैक्चरिंग हो या लॉजिस्टिक्स — सबीह ने हर मोर्चे पर कंपनी को मजबूती दी। अंदरूनी सूत्र कहते हैं कि कंपनी के ताने-बाने में Sabih Khan की निष्ठा और विजन बसा है। अब COO बनकर वो मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशंस और सप्लाई चेन को अगले स्तर पर ले जाएंगे।
Apple COO Sabih Khan: मुरादाबाद-रामपुर में जश्न का माहौल
मुरादाबाद और रामपुर के लोग आज गर्व से सीना चौड़ा किए हैं। परिवार के लोगों का कहना है — Sabih की ये सफलता अकेले उनकी नहीं है, ये पूरी मिट्टी की है, हर उस मां-बाप की जो बच्चों को सपने देखने की आज़ादी देते हैं।
Apple COO Sabih Khan: छोटे शहर से बड़ा सपना
Sabih Khan की कहानी हर उस नौजवान को हौसला देती है जो मुरादाबाद, रामपुर, या भारत के किसी छोटे कस्बे से निकलकर दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहता है। आज उनका नाम Apple COO Sabih Khan सिर्फ एक पद नहीं — एक उम्मीद है।
Apple COO Sabih Khan: आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल
Apple COO Sabih Khan की यह कामयाबी उन युवाओं के लिए भी एक खुला रास्ता है जो आज भी मुरादाबाद-रामपुर जैसे शहरों में बैठकर बड़े-बड़े सपने देखने से डरते हैं। Sabih Khan ने दिखा दिया कि मेहनत और जड़ों से जुड़े रहकर भी Silicon Valley तक पहुंचा जा सकता है। उनकी कहानी बताती है कि आपकी शुरुआत कहीं से भी हो सकती है, लेकिन मंज़िल वहीं जाएगी जहां आपका जुनून ले जाएगा।
Apple COO Sabih Khan: भारत की मिट्टी में बसता है Silicon Valley का सपना
Apple COO Sabih Khan का नाम आज लाखों नौजवानों के दिल में उम्मीद की तरह बस गया है। मुरादाबाद और रामपुर की गलियों से उठा ये बेटा आज दुनिया को बता रहा है कि भारत की मिट्टी में Silicon Valley का सपना भी पलता है। Sabih Khan जैसे लोग साबित करते हैं कि पहचान बनाने के लिए विदेश जाने की नहीं, अपने सपनों को जिंदा रखने की जरूरत होती है — और यही पहचान Apple जैसे ब्रांड को भी भारतीय टैलेंट का मुरीद बनाती है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सलमान युसूफ
📍 लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
#AppleCOO #SabihKhan #Moradabad #Rampur #TechSuccess #IndianSuccess #AppleNews #SiliconValley
