⚔️ Sambhal Land Dispute: संभल में ज़मीन के लिए खुली लाठीतंत्र की अदालत
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में Land Dispute अब कानून की किताब से निकलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों तक जा पहुंचा। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सेनानी चौक पर ज़मीन के पुराने विवाद ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते गाली-गलौज से शुरू हुआ बखेड़ा खूनी झड़प में बदल गया।
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने देखा — मर्द-औरत सब बराबरी से मोर्चा संभाले लठैत बने खड़े हैं। कोई लात घूंसों से हाजरी लगा रहा है तो कोई धारदार हथियार से हिसाब बराबर कर रहा है। यही है संभल का Land Dispute, जहां FIR से ज्यादा लाठी पर भरोसा होता है।
🔪 Land Dispute Sambhal: महिला-पुरुष सबने मिलकर खून बहाया
कहते हैं घर की ज़मीन घरवालों को लड़ाती है — संभल के Land Dispute में ये कहावत सौ फीसदी फिट बैठी। ज़मीन की पट्टी को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में रंजिश थी, मगर मंगलवार को बात हद से निकल गई। एक ओर लाठी पिटी, दूसरी ओर हथियार चमके — बीच-बचाव करने वाले खुद घायल हो गए।
सबसे दिलचस्प ये रहा कि महिलाएं भी गहने उतारकर मोर्चा खोल बैठीं — वीडियो में बाल पकड़ने से लेकर चप्पल-लाठी तक चलती साफ दिख रही हैं। सरेआम सड़क पर दो पक्षों ने ऐसा तमाशा रचा कि सोशल मीडिया पर Land Dispute ट्रेंड करने लगा।
Sambhal Violence: पुलिस आई, 5 धराए, मगर झगड़े की जड़ वही
Sambhal Violence पर पुलिस ने भी झटपट मोर्चा संभाला — चंदौसी कोतवाली फोर्स मौके पर पहुंची, भीड़ को खदेड़ा, पांच जने उठाए। दोनों पक्षों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मगर सवाल वही — जड़ तो वही ज़मीन!
पुलिस चाहकर भी ज़मीन की खटपट को मिटा नहीं पाती। कागज में नाम किसका — झगड़े में हाथ किसका — ये तलाशना संभल के लिए नई बात नहीं। Land Dispute सालों से इसी तरह लोगों की हड्डी-पसली तोड़ता आया है।
⚖️ Sambhal Land Dispute: अदालत जाएगी या फिर लाठी अदालत?
अब सवाल उठ रहा है कि इस Sambhal Land Dispute में इंसाफ होगा या फिर अगली तारीख पर फिर लाठी-डंडा बोलेगा? FIR की स्याही सूखने से पहले ही पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष फिर से एक-दूसरे को ललकारेंगे — ये संभल में नया नहीं।
ज़मीन का कागज हाथ में — लाठी कंधे पर — और पुलिस FIR में! यही हाल है संभल के Land Dispute का। अफसर चाहें तो पंचायत कराएं, पंचायत चाहें तो सुलह कराए — लेकिन जहां ज़मीन, वहां बैर — संभल वालों को ये लाइन रटी हुई है।
Sambhal Violence: सोशल मीडिया बना नया थाना
इस बार मारपीट का पूरा LIVE शो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिलाओं की गालियां, पुरुषों के वार — सब कुछ इतना कच्चा-पक्का दिखा कि पुलिस को भी बैठकर वीडियो स्टडी करनी पड़ गई। अब FIR, गिरफ्तारी, मेडिकल — सब चल रहा है। मगर जब तक कागज पर ज़मीन का फैसला नहीं, तब तक लाठी ही बोलेगी।
Sambhal Violence की ये वायरल क्लास संभल में नई नहीं — कल भी थी, आज भी है, कल भी होगी — अफसोस, ये सच है!
Sambhal Land Dispute: अगला अध्याय किस तारीख?
तो संभल के Land Dispute में फिलहाल पांच गिरफ्तार, FIR दर्ज — मगर समझ लीजिए अगला राउंड भी तय है। ज़मीन के टुकड़े ने रिश्तेदारों को दुश्मन बना दिया। पुलिस कह रही है — ‘‘जांच चल रही है।’’ मगर सब जानते हैं — सच्चाई वही है जो डंडे की नोक पर लिखी जाती है।
अब देखना है कि अगली बार ये झगड़ा पंचायत सुलझाएगी या फिर लाठी-डंडा! संभल के लोगों को इसका जवाब पता है — आपको भी अब पता है।