पंजाब में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ की शुरूआत. सभी नागरिकों का 10 लाख तक मुफ्त इलाज. जानिए कैसे Ayushman Bharat से अलग है मान की Health Scheme?
Chandigarh : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 8 जुलाई 2025 को चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत Punjab के हर नागरिक का सेहत कार्ड जारी किया जाएगा जिसके जरिए 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा. 2 अक्टूबर 2025 से सेहत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू होगी. CM Bhagwant Mann ने कहा कि…
“इस योजना में बड़े और नामी अस्पताल शामिल हैं. अब लोगों को पुराने नीले-पीले कार्डों की जटिलताओं से नहीं जूझना पड़ेगा. पंजाब का हर निवासी, चाहे वह किसान हो, मजदूर, सरकारी कर्मचारी या पेंशनर, इस योजना का लाभ उठा सकेगा”.
योजना से जुड़े कुछ अहम सवाल जवाब
- सेहत कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है?- इसके लिए सुविधा केंद्रों और अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे. केवल आधार कार्ड और वोटर कार्ड दिखाने की जरूरत होगी.
- कौन-सी बीमारियां कवर होंगी?- सरकार ने अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सभी गंभीर बीमारियों को कवर करने का दावा किया गया है.
- किन अस्पतालों में इलाज मिलेगा?- सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सेहत कार्ड से मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा. योजना शुरू होने तक पंजाब में 2,000 निजी अस्पतालों को शामिल करने का लक्ष्य है.
आयुष्मान भारत और मौजूदा योजना से कैसे अलग?

पंजाब में पहले से मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना चल रही है जो 80% आबादी को कवर करती है और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है. इसके अलावा केंद्र सरकार की Ayushman Bharat Scheme गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 5 लाख रुपये तक का इलाज देती है. नई मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना इनसे अलग है, क्योंकि ये पंजाब के सभी नागरिकों के लिए है, बिना किसी आय या सामाजिक सीमा के.
- ये 10 लाख रुपये तक का इलाज कवर करती है.
- ये स्कीम मौजूदा योजनाओं से दोगुनी है.
- इसमें सरकारी कर्मचारी और पेंशनर भी शामिल हैं.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि “ये योजना पंजाब के लोगों के लिए वरदान है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या में केवल आधार कार्ड दिखाकर अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि Arvind Kejariwal और Bhagwant Mann का मॉडल अब न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव के लिए प्रेरणा बन रहा है”. आपको बता दें ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है जो हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज का वादा करती है. सेहत कार्ड की आसान प्रक्रिया और बड़े अस्पतालों का नेटवर्क इसे प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. ये योजना न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाएगी बल्कि आगामी चुनावों में AAP की रणनीति का भी हिस्सा बन सकती है.
