 
                  बिहार में पिछले 24 घंटे में हत्या पर हत्या, अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस के दावे धरे के धरे!
Bihar Crime: बिहार में कानून-व्यवस्था ICU में!
Bihar Crime- इस हफ्ते फिर वही पुराना सवाल पूछ रहा है — क्या नीतीश कुमार की पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम हो चुकी है? 24 घंटे के भीतर नौ लाशें, चार जिले और एक एनकाउंटर — ये आंकड़े नहीं, बिहार के आम लोगों का खून है जो सड़कों पर बहा दिया गया। अपराधियों के हौसले ऐसे कि गोली मारी और गायब हो गए। और पुलिस? बस प्रेस नोट पढ़िए — जांच जारी है।
🛵 Bihar Crime News: स्कूटी पर निकले और लौटे अर्थी पर
सबसे ताजा वारदात पटना के दानापुर-खगौल रोड की है। रविवार की रात मुस्तफापुर के अजीत कुमार अपनी स्कूटी से अपने 95 साल के बीमार पिता को देखने जा रहे थे। लेकिन डीएवी स्कूल के पास पहले से घात लगाए शूटर ने सिर में गोली मार दी। सड़क पर खून, स्कूटी गिरा पड़ा और हत्यारा हवा हो गया।
मृतक के भाई सुशील कुमार बोले — अजीत कोई अपराधी नहीं थे, निजी स्कूल चलाते थे। किससे दुश्मनी थी? सवाल वही — Bihar में ये किस्सा कब रुकेगा?
🔫 Bihar Crime : खेमका मर्डर केस का एनकाउंटर
इधर, पटना में एक कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने भी पुलिस को जगाया। लेकिन हत्यारे पकड़ में आते इससे पहले STF ने हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस वाले छाती ठोक रहे हैं कि देखो हमने बड़ा अपराधी मारा, लेकिन असली सवाल — खेमका को गोली मारने वाला कौन था? वो अभी भी फरार है। बिहार में यही मजाक है — Bihar में अपराधी गोली चला देता है, पुलिस किसी सप्लायर को मारकर गंगा नहाने चली जाती है।
Bihar Crime : पूर्णिया में पांच लाशें एक साथ
अगर आप सोचते हैं बिहार में मर्डर सिरफिरे अपराधी करते हैं तो जरा पूर्णिया देख लीजिए। टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों को पहले मारा फिर शव जलाए गए ताकि पहचान भी न बचे। पुलिस ने पुरानी रंजिश बताकर दो गिरफ्तार किए हैं, बाकी फरार हैं। गांव वाले कह रहे हैं — पुलिस को पहले पता था कि झगड़ा है लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई। अब पांच लाशों के बाद भी जांच जारी है!
Bihar Crime : नालंदा में बच्चों का झगड़ा, दो लाशें
नालंदा जिले के डुमरावां गांव में तो बात बच्चों की लड़ाई से शुरू हुई और दो परिवारों में खून की नदी बह गई। बच्चों के झगड़े में गालियां चलीं, फिर बंदूकें निकलीं — और किशोर हिमांशु कुमार और लड़की अन्नू कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब गांव में पुलिस तैनात है, लेकिन जिनके बच्चे गए वो कहां जाएं?
Bihar Crime: इंजीनियर घर में मरा
मुजफ्फरपुर में कनीय अभियंता मो. मुमताज का कत्ल सुनकर तो लोग सन्न हैं। घर में घुसकर चाकू से गोद दिया गया। पुलिस कह रही है — कोई अपना ही होगा! मतलब Bihar Crime News में अब घर भी सुरक्षित नहीं। बाहर से डर, घर के अंदर भी खतरा!
Bihar Crime सवाल जनता का — जवाब कौन देगा?
ये हत्याएं साबित कर रही हैं कि बिहार में अपराध बेलगाम है। पुलिस अपराधियों के पीछे नहीं, प्रेस कांफ्रेंस में बयान देने में व्यस्त है। हर केस में जांच जारी है बोलकर फाइल बंद। नीतीश कुमार कहां हैं? क्या Bihar Crime में बदलाव लाएंगे या बस माइक पर कानून-व्यवस्था का ढोल पीटते रहेंगे?

 
         
         
         
         
         
        
Nice article 👍