 
                  मंडी सांसद कंगना पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष का हमला… ‘5 करोड़ सांसद निधि के बावजूद बजट की कमी का रोना हास्यास्पद, पछता रही है जनता’
Shimla : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी सांसद कंगना रनोट पर तीखा हमला बोला है… Pratibha Singh ने कहा कि हर सांसद को केंद्र सरकार से हर साल 5 करोड़ रुपये की सांसद निधि मिलती है यानी 5 साल में 25 करोड़ रुपये. ऐसे में Kangana Ranaut का ये कहना कि उनके पास आपदा राहत के लिए फंड नहीं है, ये काफी हास्यास्पद और गैर-जिम्मेदाराना है.
प्रतिभा सिंह के प्रमुख आरोप

Pratibha Singh ने कहा कि कंगना अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन वितरण, सड़क निर्माण और रास्तों की मरम्मत के लिए कर सकती थीं. लेकिन वह फंड और कैबिनेट की कमी का बहाना बना रही हैं. उन्होंने कंगना पर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया. प्रतिभा सिंह ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आपदा प्रभावित लोगों का दर्द समझने और संसद में उनकी समस्याएं उठाने में नाकाम रही हैं. कंगना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज की मांग करनी चाहिए थी, लेकिन वह इधर-उधर की बातें कर रही हैं.
मंडी की जनता का पछतावा

कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि कंगना को सांसद चुनने के लिए मंडी की जनता अब पछता रही है. कंगना को आपदा जैसे संकट में तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की मदद करनी चाहिए थी. जब उनसे कंगना के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हंसते हुए मीडिया से बात करने के बारे में पूछा गया, तो प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दर्द को समझना सांसद की जिम्मेदारी है. कंगना को प्रभावित लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
क्यों विवादों में हैं कंगना?

दरअसल पिछले दो दिनों में कंगना ने सराज, करसोग और नाचन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बार-बार कहा कि उनके पास आपदा राहत के लिए फंड, कैबिनेट या अधिकारी नहीं हैं. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हंसते हुए और हल्के-फुल्के अंदाज में मीडिया से बात करने के कारण कंगना की आलोचना हो रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी कंगना के इस रवैये पर सवाल उठाए और उनके इस्तीफे की मांग की है.

 
         
         
        