हरियाणा में बाबा लक्खी शाह वंजारा की मूर्ति लगाने का ऐलान. CM सैनी ने जारी की राशि. ‘The Emergency Dairy’ पुस्तक का विमोचन भी किया
Chandigarh : 7 जुलाई 2025 को चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर यानि मुख्यमंत्री आवास में बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. खास मौके पर CM Nayab Singh Saini ने कहा कि Baba Lakkhi Shah Vanzara ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. उनका साहस और गुरु भक्ति हमें युगों युगों तक प्रेरणा देगी.
वंजारा समाज की सराहना की

सीएम ने वंजारा समाज को मेहनती, संघर्षशील और स्वाभिमानी बताते हुए उनकी अनूठी संस्कृति और पहचान की सराहना की. सीएम ने कहा कि संत कबीर कुटीर के दरवाजे आम जन के लिए हमेशा खुले हैं. घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जातियों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनके पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. सीएम सैनी ने कहा, “महापुरुष किसी एक जाति या धर्म के नहीं, बल्कि सभी के लिए हैं. ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है”.
सीएम की प्रमुख घोषणाएं
- कुरुक्षेत्र के ईशरगढ़ गांव में लक्खी शाह वंजारा बावड़ी के सौंदर्यीकरण और मूर्ति स्थापना के लिए 31 लाख रुपये स्वीकृत.
- हरियाणा में एक चौक और सामुदायिक भवन का नाम बाबा लक्खी शाह वंजारा के नाम पर रखा जाएगा.
- घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का गठन.
आवास और रोजगार योजनाएं
- रोहतक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15,256 गरीब परिवारों को 30 गज के प्लॉट आवंटित.
- पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 65,536 मकान दिए गए.
- सरकार ‘बिना खर्ची, बिना पर्ची’ के आधार पर गरीबों के बच्चों को नौकरियां दे रही है.
संगठनात्मक चर्चा क्या हुई?
CM Saini ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा के साथ संगठनात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि PM Modi के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ‘विकसित हरियाणा’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर है.
‘द इमरजेंसी डायरी‘ का विमोचन

समारोह में ‘द इमरजेंसी डायरी’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया जो कांग्रेस शासनकाल में आपातकाल की यातनाओं पर आधारित है.
