CET Exam Date Final.

CET Exam Date Final. हरियाणा में इसी महीने हो सकते हैं Exam. HSSC ने 26-27 जुलाई को फाइनल की एग्जाम डेट. 13.47 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा.

CET एग्जाम की डेट फाइनल. CM सैनी ने दी मंजूरी. HSSC आज ही कर सकता है तारीखों का ऐलान. हर जिले में 2 नोडल अधिकारी

Chandigarh : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) की तारीख फाइनल कर दी है… CM Nayab Singh Saini की मंजूरी के बाद HSSC आज या कल में आधिकारिक तौर पर Exam Date की घोषणा कर सकता है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार ये परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित हो सकता है जो शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं. इस परीक्षा में Group-C और Group-D के विभिन्न पदों के लिए 13.47 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

परीक्षा का आयोजन कैसे होगा?

CET Exam Date Final.

  • HSSC ने 1,350 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 334 केंद्रों को सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने के कारण हटा दिया गया है. सभी केंद्र शहर से 10 किलोमीटर के दायरे में होंगे ताकि अभ्यर्थियों को आने जाने में सुविधा हो.
  • परीक्षा के लिए 13,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. हर केंद्र पर 10 सुरक्षाकर्मी होंगे. हर जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
  • सभी केंद्रों पर CCTV, बिजली, पानी, शौचालय और चारदीवारी की सुविधा अनिवार्य है. सड़क मार्ग भी सुगम रखा गया है ताकि जाम की स्थिति न बने.
  • परीक्षा दो दिन में चार सत्रों में होगी… हर सत्र में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

  • पेपर का स्तर – पेपर 12वीं कक्षा के स्तर का होगा, लेकिन हिंदी और अंग्रेजी का स्तर 10वीं कक्षा का होगा.
  • प्रश्न पत्र – प्रश्न पत्र OMR शीट आधारित होगा, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और सही उत्तर चुनकर OMR शीट पर गोला भरना होगा.
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होगा.
  • गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  • यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ा जाता है और पांचवां गोला नहीं भरा जाता, तो 0.945 अंक काटा जाएगा.

समय और अंक कैसे रहेंगे?

CET Exam Date Final.

  • कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक 1 अंक का.
  • समय – 1 घंटा 45 मिनट.
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% और SC/ST/OBC के लिए 40% अंक जरूरी.
  • सिलेबस – सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, कंप्यूटर और हरियाणा सामान्य ज्ञान.

सबसे अहम जानकारी

  • परीक्षा केंद्र एक बार आवंटित होने के बाद बदला नहीं जाएगा.
  • CET स्कोर की वैधता 3 वर्ष होगी.
  • इस दौरान अभ्यर्थी विभिन्न ग्रुप-C और ग्रुप-D पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
  • एडमिट कार्ड 7-10 दिन पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर उपलब्ध होंगे.
प्रशासन की तैयारी
CET Exam Date Final.
हिम्मत सिंह, चेयरमैन, HSSC

HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सभी तैयारियों की समीक्षा की है और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने 19 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीसी को केंद्रों की व्यवस्था के निर्देश दिए थे.

अभ्यर्थियों को सलाह 

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से HSSC की आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर अपडेट चेक करें और सिलेबस के अनुसार तैयारी करें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करने से गति और सटीकता बढ़ेगी.

World Boxing Cup 2025. भारत ने जीते 11 मेडल… हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा कायम, तीनों गोल्ड बेटियों के नाम.

More From Author

Radha Kishori Seva Dham में श्रद्धालुओं की भक्ति

Radha Kishori Seva Dham: वृंदावन में श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्म और माखन चोरी का गूढ़ रहस्य

Moradabad Chain Snatching: CCTV ने पोल खोली, पुलिस ने पकड़ लिया

“मुरादाबाद में चेन स्नैचर्स का तांडव: सीसीटीवी ने खोली पोल, दो शातिर सलाखों के पीछे!”

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP