Shri Jagannath Rath Yatra. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन… Iskcon Temple के निर्माण के लिए भक्तों से दान की अपील
Noida, UP : रविवार को नोएडा सेक्टर 151 की Paras Tierea Society में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया… जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने धूमधाम से हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ मृदंग, करताल और हारमोनियम पर नृत्य किया.

मंदिर के मीडिया प्रभारी वैकुंठ निवास दास ने बताया कि मंदिर अध्यक्ष श्याम गोपाल प्रभु सहित कई भक्तों ने संकीर्तन में भाग लिया.

यात्रा निकालने से पहले रथों को सजाया और पवित्र किया गया… उन्हें फूलों, रंगीन वस्त्रों और झंडों से सजाया गया. रथ को रस्सियों को खींचते वक्त “जय जगन्नाथ’, ‘हरि बोल’ “जय माँ सुभद्रा और ‘जय बलभद्र’ के जोरदार नारे लगा रहे थे इससे पूरा वातावरण बेहद रोमांचक और भक्तिमय हो गया था.

रथ के आगे महिलाएं झाड़ू लिए सारा रास्ता साफ करती जा रहीं थी साथ ही सुंदर वस्त्र पहनें बालिकाएं नृत्य कर रही थीं.

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया जिसमें फल, मिठाई, जूस, खिचड़ी, हलवा शामिल थे.

सप्ताह भर चली रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र ने भक्तों को दर्शन दिए.

वैकुंठ निवास दास ने सैक्टर 151, गांव गुरजा डेरीन में निर्माणाधीन Iskcon Temple के लिए भक्तों से दान करने की अपील की… इसमें वो अपनी श्रद्धा भाव से धन, सरिया, सीमेंट, रोड़ी, ईंट आदि कुछ भी दान कर सकते हैं. हरि बोल…

हरे कृष्ण 🌸 हरि बोल