 
                                                      
                                                Bulandshahr Police
Bulandshahr Police का असली चेहरा एक वायरल वीडियो ने उधेड़कर रख दिया है — ठर्रे में तर वर्दीधारी खुद कानून को रौंदते दिखे। महिला थाना प्रभारी को बीच सड़क रोककर गालियां, बदसलूकी और गाड़ी चढ़ाने की धमकी! सोशल मीडिया पर Bulandshahr Police की थू-थू हो रही है।
Bulandshahr Police: नशे में धुत अफसरों ने कानून को रौंदा
बुलंदशहर पुलिस का एक ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया पर पूरे सूबे को हिला रहा है।इस वीडियों में वर्दी वालों ने कानून की ऐसी-तैसी कर दी!एक तरफ ड्यूटी, दूसरी तरफ शराब — वर्दी में लिपटे ये पहरेदार सड़क को अपना ठेका समझ बैठे।शे में चूर सिपाहियों ने अपनी ही महिला थाना प्रभारी को निशाना बनाया और पुलिस की शर्मिंदगी (Police Shame) का ऐसा तमाशा रचा कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। गाली-गलौज, धमकी, और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश—ये कोई गुंडा नहीं, यूपी पुलिस के जवान थे
Police Drunk : ‘खाकी’ नहीं ‘ठर्रा’ थी
कहने को यूपी पुलिस — लेकिन करतूत किसी नशेड़ी गुंडे जैसी। बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी में उस दिन सूरज ढलते ही वर्दी का रंग काला हो गया। महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा, जो सादे कपड़ों में दांत का इलाज कराकर थाने लौट रही थीं, को कुछ सिपाहियों ने रास्ते में रोक लिया। ये सिपाही, जो शराब के नशे में टुन्न थे, ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि “चल, गाड़ी हटा, नहीं तो चढ़ा देंगे!” जैसी धमकी भी दे डाली। यह पुलिस शर्मिंदगी (Police Shame) का नंगा नाच था, जहां वर्दी का रौब गटर में बह गया। रजनी ने हिम्मत दिखाई और तुरंत सीनियर अफसरों को फोन घुमाया। सिटी कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन नशेड़ी सिपाहियों को गाड़ी समेत चौकी खींच लिया।
Police का Viral Video : गाड़ी से रौंदने की धमकी
Bulandshahr Police का Viral Video: साख का कबाड़
Bulandshahr Police: शर्मिंदगी का सबक
जनता का एक ही सवाल: भरोसा किस पर?
ठर्रे में डूबी खाकी, डगमगाते पैर और गंदी जुबान — क्या यही है यूपी पुलिस की इमेज? Viral Video देखकर लोग कह रहे हैं — ये पुलिस नहीं, ठेके की बारात है। अब पूरा शहर पूछ रहा है — ऐसे में कानून बचा भी है या बस वर्दी का तमाशा?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुरेंद्र कुमार भाटी
📍 लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी
#BulandshahrPolice #DrunkCops #UPPolice #PoliceViralVideo #BulandshahrViral #UPPoliceCorruption #LawAndOrder #PoliceShame

 
         
         
         
        