 
                  Inter-State Thief Gang यानी शादी-ब्याह से लौटती बहुओं की नींद उड़ाने वाले सात शातिर चोर आखिरकार पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ में दबोच लिए गए। मटौध थाना इलाके के खैरार स्टेशन के पास चली गोलियों में दो के पांव में पुलिस की मेहरबानी से छेद भी हो गए।
Inter-State Thief Gang का काला कारनामा: शादी की भीड़ में लूट
बांदा की सड़कों पर चोरों का तांडव अब खत्म! Inter-State Thief Gang के सात शातिर चोर, जो शादी-ब्याह की चमक-धमक में महिलाओं के बैग पर डाका डालते थे, आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में हैं। मटौध थाना क्षेत्र के खैरार स्टेशन के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद इन लुटेरों को धर दबोचा। इनके पास से 150 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, 21 हजार नकदी और दो अवैध तमंचे बरामद हुए। ये चोर कोई छोटे-मोटे जेबकतरे नहीं, बल्कि एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड थे, जिन्होंने बांदा को अपनी लूट की मंडी बना रखा था। लेकिन बांदा पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
Inter-State Thief Gang की चालबाजी: बैग की चेन पर वार

ये Inter-State Thief Gang शातिराना दिमाग का नमूना था। इनका निशाना थीं शादी से लौट रही महिलाएं, जिनके बैग में सोने-चांदी के गहने और नकदी भरी होती थी। बस और टेंपो में ये चोर आगे-पीछे बैठकर पहले रेकी करते, फिर चुपके से बैग की चेन खोलकर कीमती सामान उड़ा लेते। इनकी चाल इतनी साफ थी कि पीड़ित को भनक तक नहीं लगती थी। बांदा में शादियों का सीजन इनके लिए लॉटरी का टिकट था। लेकिन जब महिलाओं की शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं, तो एसपी ने तुरंत एक्शन लिया। खैरार स्टेशन के पास घेराबंदी हुई, चोरों ने तमंचे निकाले, लेकिन पुलिस की गोलियों ने उनके हौसले पस्त कर दिए।
Inter-State Thief Gang का काला चिट्ठा: सोना, चांदी और तमंचे
मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने Inter-State Thief Gang के ठिकानों की तलाशी ली, तो लूट का माल देखकर सबके होश उड़ गए। 150 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, 21 हजार नकदी और दो अवैध तमंचे—ये थी इन चोरों की कमाई। ये गिरोह सिर्फ बांदा तक सीमित नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में भी इनका जाल फैला था। शादी की भीड़ में लूटपाट इनका पसंदीदा शिकार था। लेकिन अब सलाखों के पीछे ये शातिर अपने काले कारनामों की सजा भुगतने को तैयार हैं। सवाल ये है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड भी है, जिसे पुलिस अब निशाने पर लेगी?
Inter-State Thief Gang पर पुलिस की पैनी नजर: मुठभेड़ की कहानी

खैरार स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ कोई साधारण ऑपरेशन नहीं था। Inter-State Thief Gang के पास तमंचे थे, और इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की। लेकिन बांदा पुलिस और एसओजी की सतर्कता ने इनके सारे प्लान ध्वस्त कर दिए। मटौध थाना की टीम ने रातभर छापेमारी की और आखिरकार सातों चोरों को दबोच लिया। इस ऑपरेशन ने न सिर्फ बांदा की जनता को राहत दी, बल्कि पुलिस की मुस्तैदी का लोहा भी मनवाया। लेकिन असली सवाल ये है कि क्या ऐसी मुठभेड़ें भविष्य में चोरों को डराने के लिए काफी होंगी?
#InterStateThiefGang #BandaPolice #PoliceEncounter #GoldTheft #SilverTheft #UPCrime #BandaNews #CrimeNews #UttarPradesh #MatoudhThana #KhairarStation #TheftInWeddings #MatodhEncounter #SOGPolice #ChainSnatching #UPCrime
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“छांगुर बाबा की गिरफ्तारी: बलरामपुर में धर्मांतरण के ठग की पोल खुली!”

 
         
         
         
        