 
                  पहलवान विनेश के गृह जिले में बृजभूषण का जोरदार स्वागत. WFI पूर्व अध्यक्ष के आने से खाप और राजपूतों में टकराव. BJP नेताओं ने काटी कन्नी.
चरखी दादरी : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश BJP नेता Brij Bhushan Sharan Singh कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहलवान Vinesh Phogat के गृह जिले चरखी दादरी में पहुंचे. बौंद कलां गांव में बृजभूषण ने अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में वियतनाम में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान Rachna Parmar को सम्मानित किया.
आमने-सामने राजपूत सभा और फोगाट खाप

ये कार्यक्रम राजपूत सभा ने आयोजित किया था, लेकिन खाप पंचायतें इसका विरोध कर रही हैं. फोगाट खाप का कहना है कि बृजभूषण, जिनके खिलाफ विनेश फोगाट ने पहलवानों के आंदोलन की अगुआई की थी, उन्हे बुलाने से सामुदायिक सौहार्द बिगड़ेगा. वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि यदि असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो उनका सामना किया जाएगा.
BJP नेताओं ने किया किनारा
बृजभूषण के आने से पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ से BJP सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से BJP विधायक सुनील सांगवान कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए पहुंचे. सांसद ने कुछ देर संबोधन किया, फिर दोनों समय की कमी का हवाला देकर चले गए.
समर्थन और विरोध में क्या कहा गया?
- फोगाट खाप – सचिव कुलदीप फोगाट, प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट और भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि पहलवान की उपलब्धि बड़ी है और इसे भव्य सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह केवल एक समुदाय या क्षेत्र की नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है. लेकिन महिला पहलवानों का अपमान करने वाले बृजभूषण को बुलाना समाज के लिए नकारात्मक संदेश है.
- राजपूत सभा – जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि ये कार्यक्रम एक किसान की बेटी के सम्मान में आयोजित किया गया है. कुछ स्वयंभू नेता और असामाजिक तत्व ही इसका विरोध कर रहे हैं, उनके अलावा कहीं कोई विरोध नहीं है. पवन ने कहा कि पंवार बत्तीसी खाप बृजभूषण का जोरदार स्वागत करेगी.
आपको बता दें इससे पहले इनेलो प्रमुख Abhay Singh Chautala से भी बृजभूषण शरण सिंह के हरियाणा दौरे पर सवाल किया गया था… उन्होने क्या जवाब दिया नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज़रूर पढ़ें.

 
         
         
        