Santiago:कहीं तो मानव तबाही को निमंत्रण दे रहा है,और कहीं प्रकृति इंसान को सबक सिखाने में जुटी है। दक्षिण अमेरिकी दिश चिली और अर्जेंटीना में आया भयानक भूकंप इसी ओर इशारा कर रहा है। भूकंप की तीव्रता 7.4 रिएक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई है। जो बड़ी तबाही की आहट है। इस भयानक भूकंप से जान-मान की क्या हानि हुई है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, भारी तबाही हो सकती है।
सुनामी की जारी की गई चेतावनी
प्रकृति के इस कहर के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। और लोगों से समुद्र के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है। भूकंप के बाद चिली के प्रेसीडेंट गेब्रियल बोरिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘’सरकार लोगों से मैगलन में तटीय क्षेत्रों को खाली करने की अपील करती है’’। इसके साथ ही अंटार्कटिक क्षेत्र से लोगों को निकालने का भी निर्देश दिया गया है।प्रेसीडेंट बोरिक ने लोगों से सभी अधिकारियों की बात मानने का अनुरोध किया है।
यहां था भूकंप का केंद्र
बताया जा रहा है कि,भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के शहर उशुआइया से 219 किलोमीटर ड्रेक पैसेज में था। जो दक्षिण में समुद्र के नीचे और केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच है।
More Stories
Operation Sindoor: ऐशन्या बोलीं-PM Modi ने लिया मेरे पति की मौत का बदला
Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिमियाने लगे मुनीर,बोले हमें बख्श दो, अब और नहीं!
India Strikes: हनुमान जी ने दिखाया Operation Sindoor का रास्ता,राजनाथ सिंह ने बताई बड़ी बात!