GB Pant Hospital Insurance Scam
GB Pant Hospital Insurance Scam: मौत के नाम पर भी उगाही
संभल की सड़कें अभी तक बदनाम थीं लूटपाट के लिए, अब यहां मौत भी बिकने लगी — वो भी इंस्टॉलमेंट में! GB Pant Hospital Insurance Scam की इस किस्सागोई को पढ़कर आप भी कहेंगे — ‘भाई! अब तो कब्र से भी क्लेम निकलवा लेंगे ये लोग।’
गार्ड से दलाल तक — सब की जेब गरम
जीबी पंत अस्पताल दिल्ली — नाम तो बड़ा भारी, लेकिन अंदर कहानी वही घिसी-पिटी लूट की। अस्पताल का गार्ड इमरजेंसी नहीं संभालता — वो कागज संभालता है। वार्ड बॉय पट्टी नहीं बदलता — वो ECG बदल देता है। दलाल डॉक्टर नहीं है — लेकिन दिल का दौरा दिलवा देता है। बैंक में बैठी ‘कल्पना मैडम’ इतनी कल्पनाशील निकलीं कि मरने वाला भी अकाउंट खोल दे! यही है GB Pant Hospital Insurance Scam का कच्चा-चिट्ठा।
मरने वाला बोले — भाई! मैं कितनी बार मरूं?

त्रिलोक नाम का बेचारा आदमी — पहले 25 सितंबर को मरा, फिर उसे कागज़ों में 27 दिसंबर को दोबारा मारा गया। फिर क्या? तीन बीमा कंपनियों से क्लेम निकला। कहने को मौत थी — असल में नोट छपने की मशीन थी।
इधर परिवार रो रहा, उधर ये GB Pant Hospital Insurance Scam वाले मिठाई बांट रहे थे — “मुबारक हो! मरा भी और बीमा भी!”
GB Pant Hospital Insurance Scam: ASP का डंडा और दलालों की हांफ
ASP अनुकृति शर्मा की टीम ने 6 महीने तक इनकी गठरी खोली। पांच दलाल पकड़े गए — गार्ड, वार्ड बॉय, एमसीडी का ठग, बैंक की ‘कल्पना’ और इंश्योरेंस जाँचिया।
बरामदगी देखो — पासबुकों की लाइन, चेकबुकों का ढेर, कार्ड ऐसे जैसे कोई ATM खुद बिठा रखा हो! GB Pant Hospital Insurance Scam वालों ने तो नोट छापने के लिए लाश तक किराए पर ले ली थी।
संभल पुलिस बोली — कब्रिस्तान में भी ताला लगाओ

SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ये खुलासा किया तो जनता बोली — अब तो कब्रिस्तान में भी ताला लगाना पड़ेगा! GB Pant Hospital Insurance Scam वालों ने दिखा दिया कि मरने के बाद भी आदमी चैन से नहीं लेट सकता — उसका डेथ सर्टिफिकेट ATM बन जाता है।
जिंदा लोग नौकरी ढूंढ रहे, मरे लोग बीमा कटा रहे
कितनी शर्म की बात है — GB Pant Hospital Insurance Scam ने बताकर रख दिया कि जिंदा लोग नौकरी मांग रहे, मरे हुए लोग नौकरी कर रहे — वो भी बीमा कंपनी लूटने की!
वार्ड बॉय से लेकर बैंक तक सबने ‘मौत का इश्क’ ऐसा किया कि लाश भी बोले — भाई! मुझे छोड़ दे अब!
GB Pant Hospital Insurance Scam: खेल खत्म नहीं होगा
अब पुलिस पांचों को जेल भेज रही है, पर GB Pant Hospital Insurance Scam का रिमोट अभी भी घूम रहा होगा — कोई नया गार्ड, कोई नया दलाल, कोई नई कल्पना मैडम फिर खाता खोल देगी। और कोई नई लाश फिर बीमा कटवाएगी।
क्योंकि जब सिस्टम बिकाऊ हो — तो मौत भी बिकाऊ है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#GBPantHospitalInsuranceScam #InsuranceFraud #FakeClaim #DelhiHospitalScam #SambhalPolice #CrimeNews #FraudGang #InsuranceScam #बीमा_फ्रॉड #फर्जी_मृत्यु_प्रमाण_पत्र #संभल_पुलिस
