Balrampur News update
टीकाकरण निरीक्षण बलरामपुर — सच में लगा टीका या बस कागज़ों में?Balrampur News update
बलरामपुर में शनिवार को जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी उतरौला ब्लॉक के ग्राम पिपरा राम के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो सुई से ज्यादा लोगों की नजरें उनकी कलम पर टिकी थीं। वजह साफ थी — ‘टीकाकरण निरीक्षण ’ कोई आम रूटीन नहीं था। यहां छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के ,नाम पर जो फाइलें चमकाई जाती हैं, उनकी हकीकत जानने सीएमओ खुद मैदान में थे।
ANM सुनीता मौर्या की ‘सुई रिपोर्ट’। Balrampur News update
निरीक्षण के दौरान ANM सुनीता मौर्या 8 बच्चों, 3 किशोर/किशोरी और 4 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाती मिलीं। आंकड़े सुनकर CMO खुश हुए या फाइल खुश हुई — ये तय करना अभी बाकी है। लेकिन उन्होंने हिदायत जरूर दी — “टीकाकरण निरीक्षण बलरामपुर के दौरान एक भी बच्चा या गर्भवती बिना सुई के वापस न जाए!” अब ये हिदायत हर बार फील्ड में कितनी उतरती है, ये ग्राम पिपरा राम ही बता पाएगा।
CMO की सफाई और लोगों की चिंता

CMO ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाव की गहरी ‘ग्यान गंगा’ दी। कहा — “खाओ, पीयो लेकिन सफाई से। गंदगी छोड़ी तो बीमारी पकड़ लेगी।” उनके साथ ACMO डॉ अनिल कुमार चौधरी, सीएचसी अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश, DHEO अरविंद मिश्रा, DMO राजेश पाण्डेय, और आशा, स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी सेना मौजूद रही। सबने मिलकर भरोसा दिलाया कि बलरामपुर टीकाकरण निरीक्षण कोई दिखावा नहीं रहेगा।
सवाल वही पुराना — कागज पर या जमीनी सच्चाई?Balrampur News update
यह पहली बार नहीं है जब बलरामपुर में टीकाकरण निरीक्षण के नाम पर अधिकारियों की झड़ी लगी हो। सवाल वही हैं — क्या हर टीका सही हाथ में लग रहा है? क्या लाभार्थी वाकई लाइन में हैं या आंकड़ों में? CMO के आदेश सुनकर ANM ने हां में सिर हिला दिया है, लेकिन गांव की गलियों में कई नवजात और माएं अब भी इंतज़ार कर रही हैं — सुई कब लगेगी, देखिएगा!
गांव की गलियों में टीकाकरण की हकीकत

बलरामपुर के पिपरा राम गांव में CMO की चढ़ाई के बाद गाँव वालों के मन में उम्मीद की नई खिड़की तो खुली, लेकिन सवाल अभी बंद नहीं हुए। जब-जब टीकाकरण निरीक्षण होता है, कागजों में आंकड़े पूरे निकलते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि, हकीकत में बहुत सारी माएं नहीं आती हैं न बच्चों को सुई मिलती है। सवाल यही कि क्या इस बार वाकई हर गली तक टीकाकरण पहुंचेगा?
टीकाकरण निरीक्षण बलरामपुर — कब तक चलेगा?Balrampur News update
गांव वालों का दर्द साफ है — हर बार अफसर आते हैं, नसीहतें देते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और निकल जाते हैं। लेकिन जिन बच्चों को आज सुई लगी, कल उनको दवा मिलेगी भी या नहीं — कोई जवाब देने वाला नहीं। टीकाकरण निरीक्षण अगर केवल आंकड़ों में सही रहेगा तो बीमारियाँ भी आंकड़ों में ही बढ़ती रहेंगी।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: राहुल रतन
📍 लोकेशन: बलरामपुर, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Wall Dispute : बलरामपुर में Drain निकासी को लेकर दीवार विवाद, महिला और युवक से मारपीट
#बलरामपुर #टीकाकरण #CMOInspection #ANM #स्वास्थ्यविभाग #BalrampurVaccination #HealthAwareness #खबरीलालडिजिटल
