Sambhal में CBI Raid
“CBI Raid: संभल रेल दफ्तर में 20 घंटे की चुप्पी, रिश्वत के दस्तावेज ढूंढे गए”
CBI Raid की दस्तक और संभल की नींद उड़ गई
Sambhal News:अक्सर कहते हैं कि रेलवे में गाड़ी देर से चलती है, पर जब घूसखोरी की पटरी बिछ जाए तो लाखों-करोड़ों की स्पीड सेकंडों में पकड़ लेती है। संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन के Aden Office में CBI Raid ने वही कहानी फिर से सुना दी। आधी रात को गाजियाबाद से पहुंची टीम ने दरवाजे पर दस्तक दी और फिर खामोशी की नींद में डूबे अफसरों की नींद उड़ा दी।
20 घंटे की Raid, ADEN और Clerk ने उगले पसीने
CBI के अफसरों ने कागज़ पर पड़े दस्तावेजों को वैसे ही उल्टा-पुल्टा जैसे बच्चे कॉपी पलटते हैं कि कहीं पुराना Homework दबा तो नहीं। इस Raid में ADEN ऑफिस के ड्रॉअर से करोड़ों की रिश्वतखोरी के सुराग निकलने की फुसफुसाहट अब पूरे संभल में गूंज रही है। बीस घंटे तक पूछताछ चली, और फिर CBI टीम ADEN और एक Clerk को अपनी कार में ठूंसकर ले गई। पूछताछ से पसीने ADEN के निकले, जवाब नहीं।
CBI Raid पर रेलवे वालों की चुप्पी, अफसरों की बोलती बंद

सबसे मजेदार हिस्सा यही कि जब CBI Raid चली तो ADEN ऑफिस के आसपास वाले कर्मचारियों की बोलती गायब हो गई। पूछो तो बस एक लाइन — “हमें कुछ नहीं पता साहब!” जैसे रिश्वत सिर्फ दफ्तर की तिजोरी में बंद थी, किसी को भनक ही न थी! रेलवे वाले कह रहे हैं — CBI Raid तो हुई, अब पता चलेगा करोड़ों का सफर किस जेब में खत्म हुआ?
करोड़ों का खेल, छोटी चुप्पी!
एक तरफ देश में ‘स्वच्छ रेल’ का नारा और दूसरी तरफ दफ्तर में करोड़ों की ब्लैक डायरी! अब सवाल ये कि CBI Raid के बाद कौन-कौन और लाइन में खड़ा होगा? सूत्रों की मानें तो कागजों में कई नाम हैं, लेकिन अभी सब चुप। जो कल तक स्टेशन पर इज्जत का टिकट कटवा रहे थे, वो आज CBI के सामने अपनी सफाई पेश कर रहे हैं।
अब CBI Raid से संभल को नया सबक मिलेगा?

कहने को तो CBI Raid का डर अब दफ्तर-दफ्तर घूमेगा। लेकिन सवाल ये कि घूस की जड़ें क्या इतनी आसानी से उखड़ेंगी? ADEN गया, Clerk गया — मगर जिनकी जेब में महीनों से रिश्वत की नदियां बहती थीं, वो क्या बेनकाब होंगे? रेलवे में भ्रष्टाचार के इस स्टेशन पर सफाई कितनी दूर जाएगी, ये तो अगली CBI Raid बताएगी!
रेलवे वालों को डर है, अफसरों को पसीना है, CBI Raid का झाड़ू चल पड़ा है — अब देखना ये होगा कि एक रात की रेड से कितनों का करियर पटरी से उतरता है!
Written by khabarilal.digital Desk
