 
                  NH-44 पर रोडवेज़ बस का एक्सीडेंट. कैथल से दिल्ली जा रही थी बस. ट्राले से टकराकर बस का अगला हिस्सा खत्म. 8 घायल.
Panipat : हरियाणा में लगातार हो रहे Roadways Bus Accident चिंता का विषय बने हुए हैं जिसपर परिवहन मंत्रालय और हरियाणा सरकार आंख मूंद कर बैठे हैं. इस बार पानीपत में शनिवार को NH-44 पर एक तेज़ रफ्तार Haryana Roadways Bus सीधे ट्रॉले में जा घुसी जिससे ड्राइवर समेत 8 सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं. हादसे इतना तेज़ और भयावह था बस में बैठे लोग डर गए और हर तरफ चीख पुकार मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस-एंबुलेंस

शनिवार सुबह करीब 11:20 बजे हुई इस घटना की खबर Dial 112 पर दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत लोकल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घटनाग्रस्त बस में से घायल सवारियों को निकाल कर नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. ये बस कैथल डिपो की बताई जा रही है जो Panipat के Police Line के सामने ट्रॉले से जा टकराई. रोडवेज़ बस कैथल से दिल्ली की तरफी जा रही थी. ये हादसा पानीपत बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 
         
         
        