Illegal Mosque- संभल में बुलडोजर
Illegal Mosque के इस ताजा किस्से ने फिर साबित कर दिया कि बुलडोजर जब चलता है तो ऊँचाई कितनी भी क्यों ना हो — गिरेगी ही! संभल में सार्वजनिक पार्क की जमीन से अवैध मस्जिद हटाकर प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का ‘हाइड्रा’ वाला पालन कर दिखाया।
संभल में Illegal Mosque पर बुलडोजर का दूसरा राउंड
संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्किधाम के पास एक और Illegal Mosque को हाइड्रा ने सलामी दी — मतलब सीधा ढहा दिया! पार्क की जमीन पर खड़ी मीनार ने सालों तक आसमान देखा, मगर कोर्ट के आदेश ने उसे जमींदोज कर दिया।
कोर्ट ने कहा — खाली करो, हाइड्रा ने कहा — अभी!

सार्वजनिक पार्क की जमीन पर अवैध मस्जिद बनाने की खबर सामने आते ही तहसीलदार कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को नोटिस थमा दिया। करीब बीस दिन से कमेटी मीनार को गिरा रही थी — लेकिन ऊँचाई थी कि मान ही नहीं रही थी! आखिर हाइड्रा ने एक झटके में मीनार को घुटनों पर ला दिया।
Illegal Mosque हटाओ — Kalkidham सजाओ
गौरतलब है कि इस मस्जिद के नजदीक ही Kalkidham है, जिसका शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री ने 19 फरवरी 2024 को किया था। अब आचार्य प्रमोद कृष्णम् का ट्रस्ट वहाँ मंदिर बना रहा है — ऐसे में पार्क की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद की ऊँचाई हाइड्रा के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाई।
Illegal Mosque पर प्रशासन की सधी चाल

SDM ने बताया कि मस्जिद हटाने को पर्याप्त समय दिया गया था। कमेटी खुद मस्जिद को हटवा रही थी, लेकिन मीनार और बुर्ज ने प्रशासन को भी अपनी ऊँचाई से चिढ़ा रखा था। हाइड्रा ने सधे हाथों से मीनार को ऐसे गिराया कि सब देखते रह गए।
पहले भी संभल में टूटी ऊँचाई
यह कोई पहली बार नहीं — संभल में Illegal Mosque पर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। बीती सरकारों में सरकारी जमीन पर मस्जिदें बनती रहीं और अब बुलडोजर और हाइड्रा उन्हें हटा रहे हैं। धारा 67 के तहत प्रशासन ने पूरी प्लानिंग से अवैध कब्जा हटवाया।
सार्वजनिक पार्क को मिली खुली हवा

कल्किधाम के पास यह पार्क अब फिर से आम लोगों के लिए खुला होगा। मस्जिद कमेटी ने कोर्ट के आदेश को माना और प्रशासन ने ‘एक झटके में’ अवैध ऊँचाई को इतिहास बना दिया। पार्क बचा, सिस्टम मुस्काया और हाइड्रा ने भी राहत की सांस ली
Illegal Mosque — सबक या इशारा?
यह किस्सा सिर्फ संभल का नहीं — यह इशारा है उन ऊँचाइयों को जो सरकारी जमीन पर कब्जा करके पांव पसारती हैं। कोर्ट बोलेगा, हाइड्रा चलेगा, मीनार गिरेगी — यही है नया सिस्टम!
कहानी साफ है — Illegal Mosque हो या कोई भी अवैध कब्जा — सिस्टम अब झोंकू नहीं रहा। बुलडोजर और हाइड्रा का रिश्ता पक्का है — ऊँचाई गिरेगी, आदेश नहीं!
