Kangana Ranautहैं कितनी सजग सांसद – मंडी की बाढ़ ने खोल दी पोल – जानें क्या हुआ?
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – हिमाचल ब्यूरो
Himachal Pradesh के मंडी जिले में बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई – लेकिन मंडी की बीजेपी सांसद Kangana Ranaut का अता पता नहीं रहा। अपने संसदीय क्षेत्र मंडी की बाढ़ को जब 4 दिन बीत गए – तब Kangana Ranaut की नींद खुली – वो भी सोशल मीडिया पर।
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में Kangana Ranaut गैरमौजूदगी पर विपक्ष और जनता ने सवाल उठाए। जिसके बाद कंगना ने फेसबुक पर सफाई दी। कंगना रनौत ने कहा – “मैं सराज और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जाना चाहती थीं, लेकिन सड़क संपर्क टूटने और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की सलाह के कारण रुक गई।”
कंगना ने वादा किया कि हालात सामान्य होते ही वह क्षेत्र का दौरा करेंगी और “हर संभव मदद” करेंगी – लेकिन सवाल यह है कि क्या Kangana Ranaut की ये सफाई जनता का गुस्सा शांत कर पाएगी?
Kangana रहीं गायब तो Jairam Thakur ने भी कसा तंज
मंडी की सांसद Kangana Ranaut की गुमशुदगी पर विपक्ष ने तीखे तंज कसे। कांग्रेस ने कंगना को “मौके पर गायब” बताते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी तंज कसते हुए कहा था – “हम मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने को तैयार हैं, जिन्हें चिंता नहीं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा।”
Jairam Thakur के इस बयान के बाद Kangana Ranaut ने फेसबुक पर जवाब दिया कि जयराम ठाकुर ने ही उन्हें कनेक्टिविटी बहाल होने तक इंतजार करने को कहा था। कंगना ने मंडी डीसी के रेड अलर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वह प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हैं।
Mandi से Kullu तक Monsoon की तबाही
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने कहर बरपाया है – जिसमें मंडी और कुल्लू सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सड़कों के बहने, घरों के क्षतिग्रस्त होने और जनजीवन के ठप होने के बावजूद सांसद Kangana Ranaut की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे। वहीं कंगना का कहना है- “मैं स्थिति पर नजर रख रही हूं और जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचूंगी।”
लेकिन मंडी में बाढ़ से बर्बादी के बाद 4 दिन की चुप्पी और ट्रोलिंग के बाद दी गई Kangana Ranaut की इस सफाई को विपक्ष “बाद में सुध लेने” की कोशिश बता रहा है।
Kangana Ranaut की सफाई…जनता को नहीं भायी
“हर साल हिमाचल में प्राकृतिक आपदाएं त्रासदी बन रही हैं, यह दिल तोड़ने वाला है।”
“मैंने सराज और अन्य क्षेत्रों में जाने की कोशिश की, लेकिन सड़क संपर्क टूटा होने के कारण रोका गया।”
“जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि कनेक्टिविटी बहाल होने तक इंतजार करें।”
“मंडी डीसी का रेड अलर्ट जारी है – अनुमति मिलते ही मैं प्रभावित लोगों तक पहुंचूंगी।”
विपक्ष को मिला बहाना – Kangana पर निशाना
कांग्रेस ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा – “जब मंडी डूब रही थी, सांसद महोदया सोशल मीडिया पर थीं या शूटिंग में व्यस्त थीं?” विपक्ष का कहना है कि आपदा के समय सांसद की प्राथमिकता प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचना होनी चाहिए थी – न कि सोशल मीडिया पर सफाई देना।
कांग्रेस के हमलों और तंज के बाद Kangana Ranaut ने सफाई तो खूब दे दी है। लेकिन इस सफाई के बाद भी सवाल बरकरार हैं – क्या Kangana वाकई प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेंगी? और अगर पहुंचीं – तो क्या उनकी “हर संभव मदद” का वादा मंडी की जनता को राहत दे पाएगा? फिलहाल…मंडी की जनता और विपक्ष कंगना के अगले कदम पर नजर रखे हुए हैं।