 
                                                      
                                                Triple Talaq: संभल में दहेज के लिए निकाह तोड़ा
Talaq update
संभल के कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर Triple Talaq का जिन्न बोतल से बाहर आया! दस महीने पहले मुस्लिम रीतियों से हुई शादी में मियां ने दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित किया, जेवर बेच डाले, और फिर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर घर से निकाल दिया। नखासा थाने की रहने वाली पीड़िता ने जब पुलिस का दरवाजा खटखटाया, तो संभल कोतवाली ने पति, जेठ, और सास के खिलाफ Triple Talaq की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। 
संभल में दहेज के लालच ने दिला दिया गैरकानूनी तलाक
संभल के कोतवाली कस्बे में एक युवती की शादी दस महीने पहले बड़े धूमधाम से मुस्लिम रीतियों के साथ हुई थी। मगर ये ख्वाबों भरी शुरुआत जल्द ही दहेज के दानव के सामने दम तोड़ने लगी। ससुराल वाले हर दिन दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को ताने मारते, प्रताड़ित करते। मियां तो हद ही कर गए—पत्नी के जेवर बेच डाले और फिर एक दिन, बिना पलक झपकाए, तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उसे घर से बेघर कर दिया। अब ये Triple Talaq का मामला नखासा थाने से संभल कोतवाली तक पहुँचा, और पुलिस ने कमर कस ली।
जेवर बिके, इश्क बिखरा, और कानून जागा>Triple Talaq

पीड़िता की आपबीती सुनकर तो रोंगटे खड़े हो जाएँ! शादी के बाद ससुराल में हर दिन ताने, दहेज की मांग, और फिर जेवरों का बंटाधार। मियां ने न सिर्फ पत्नी के गहने बेचे, बल्कि Triple Talaq का तुरुप का पत्ता खेलकर उसे दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया। मगर पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी। उसने नखासा थाने में तहरीर दी, और संभल कोतवाली पुलिस ने तुरंत पति, जेठ, और सास के खिलाफ Triple Talaq की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अब मियां की खैर नहीं, क्योंकि कानून का डंडा तैयार है!
Triple Talaq का नया तरीका

संभल के SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। दो दिन पहले पीड़िता ने नखासा थाने में अपनी तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। SP ने बताया, “हमने पति, जेठ, और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जाँच शुरू हो चुकी है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।” ये सुनकर लगता है कि मियां की मनमानी अब जेल की सलाखों के पीछे दम तोड़ेगी। पुलिस का ये रुख दिखाता है कि Triple Talaq के खिलाफ कानून कितना सख्त हो चुका है, मगर फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे।
कानून सख्त, फिर भी तलाक का तमाशा
2019 में केंद्र सरकार ने Triple Talaq को गैरकानूनी घोषित कर सख्त कानून बनाया, मगर संभल जैसे मामलों से लगता है कि कुछ लोग अभी भी कानून को ठेंगा दिखाने की कोशिश में हैं। एक तरफ पीड़िता का दर्द, दूसरी तरफ ससुराल वालों की लालच, और बीच में मियां की मनमानी—ये कहानी किसी बॉलीवुड मसाला फिल्म से कम नहीं। मगर इस बार स्क्रिप्ट में ट्विस्ट है, क्योंकि पुलिस और कानून ने मिलकर मियां की मनमानी पर लगाम कस दी। अब देखना ये है कि क्या मियां अपनी हरकतों से बाज आएँगे, या जेल की हवा खाकर सुधरेंगे!
संभल की सड़कों पर चर्चा, मसाले का ठहाका
संभल की गलियों में ये खबर अब मसाले की तरह छा गई है। लोग चाय की टपरी पर बैठकर मियां की बेवकूफी और पुलिस की चतुराई की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है, “अरे, जेवर बेचकर तलाक दे दिया, अब जेल में जाकर हिसाब चुकाएगा!” तो कोई हँसते हुए बोला, “मियां ने सोचा होगा, तीन तलाक बोल दूँगा, सब सेट हो जाएगा, लेकिन पुलिस ने तो सारा खेल बिगाड़ दिया!
Triple Talaq – कोर्ट कचहरी का नया मसाला
मियां ने सोचा, दहेज माँग लेंगे, जेवर बेच लेंगे, और Triple Talaq बोलकर पल्ला झाड़ लेंगे। मगर भूल गए कि कानून अब पहले जैसा नहीं। पीड़िता की हिम्मत और पुलिस की तत्परता ने इस ड्रामे को नया मोड़ दे दिया। अब मियां, जेठ, और सास की खैर नहीं, क्योंकि SP विश्नोई की नजर और कानून का डंडा दोनों तैयार हैं। तो जनाब, अगर इश्क में पड़ें, तो जरा सोच-समझकर, वरना संभल की तरह आपकी कहानी भी खबरों में छा सकती है!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: संभल,यूपी
🗞️Reporter: रामपाल सिंह
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“दो बीवियाँ — हफ़्ते में छह रातें! पूर्णिया में ‘Shift Duty’ वाला इश्क़”

 
         
         
         
        