PrashantKishor का दावा: नीतीश नहीं रहेंगे मुख्यमंत्री
PrashantKishor ने बिहार की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है। उनका दावा है कि November के बाद नीतीश का CM रहना नामुमकिन है।
November के बाद कौन? PrashantKishor की भविष्यवाणी
बिहार की राजनीति में फिर से PredictionGuru PrashantKishor ने अपनी जादू की छड़ी घुमा दी है। इस बार PK ने कह दिया कि November के बाद नीतीश कुमार की ChiefMinister कुर्सी की कुंडी खुलने वाली है। NDA को तो उन्होंने पहले ही विदाई पत्र थमा दिया — बोले, लौट के NDA घर को आएंगे नहीं!
PrashantKishor ने NDA को दी खुली चुनौती
PrashantKishor यहीं नहीं रुके — उन्होंने BJP को सीधी ललकार दे दी। बोले — मोदी जी जितने बड़े नेता हों, बिहार के वोटर उतने ही बड़े हिसाब वाले हैं। यहां वोट सिर्फ चेहरे से नहीं मिलते, पेट और जात-पात से भी बंटते हैं। PK ने कहा — ‘अगर दम है तो BJP अकेले लड़े 243 सीटों पर, पता चल जाएगा हवा में कितना दम है।’
जेडीयू 25 सीट जीत गई तो PrashantKishor की विदाई तय?
PrashantKishor ने सट्टेबाजी जैसा ऑफर भी दे दिया। कहा — अगर JDU ने 25 से ज्यादा सीटें जीत लीं, तो वो राजनीति छोड़ देंगे। बिहार के गलियारे में अब PK के दावे पर मज़ेदार बहस शुरू है — कोई कह रहा है PK फिर पलट जाएंगे, कोई कह रहा है नीतीश जी फिर से पलट जाएंगे!
BiharPolitics में नए समीकरण
PrashantKishor ने बिहार की Politics का गणित फिर से उलट दिया है। उनका दावा है कि इस बार ना गठबंधन बचाएगा, ना कुर्सी। PK की नजर में जनता का मूड बदल चुका है। अब सवाल यह है कि क्या BiharPolitics में फिर से नया चेहरा उभरेगा या पुराने पत्तों में ही इक्का मिलेगा?
क्या Modi Factor Bihar में फेल?
PrashantKishor ने BJP की जीत के फार्मूले पर भी सवाल उठा दिए। बोले — महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत कर कोई बिहार में भी जीत जाएगा, ये सोचना गलती है। बिहार के वोटर चुपचाप सब देखता है — जब वोट देने जाता है तो पूरा हिसाब चुकता करता है। PK बोले — Modi Factor भी BiharPolitics में इतना असर नहीं डाल सकता, जितना TV पर बताया जाता है।
PrashantKishor:जनता बोले — अब क्या होगा?
अब सबसे बड़ा सवाल — November के बाद क्या होगा? PK के बयान से चाय की दुकान से WhatsApp ग्रुप तक चर्चा गरम है। कोई कह रहा है नीतीश फिर पलटी मारेंगे, कोई कह रहा है PK अपनी Prediction से ही पलट जाएंगे! पर एक बात तय है — BiharPolitics अब और मज़ेदार होने वाली है।
BiharPolitics में सस्पेंस बरकरार
PK ने Political Prediction का ऐसा तड़का लगाया है कि NDA के रणनीतिकार भी माथा पकड़ कर बैठ गए हैं। नीतीश जी को भी शायद अब कुर्सी की बेल्ट कसनी पड़े। BiharPolitics में सबकी नजरें अब November पर टिक गई हैं — देखना है PK सही निकलेंगे या फिर बिहार की जनता फिर से सबको चौंका देगी!
