 
                  Kiren Rijiju Sing Song. 15 हजार फीट ऊंचाई पर केंद्रीय मंत्री ने गाना गाया. कहा – यहां गाना बहुत मुश्किल. हिमाचल को दी करोड़ों सौगात.
Shimla : चार दिनों के हिमाचल दौरे पर आए Union Minister Kiren Rijiju ने लाहौल-स्पीति के 15,000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रे पर एक अनोखे अंदाज में संगीत का आनंद लिया… उन्होंने फेमस Bollywood Singer Mohit Chauhan और बीजेपी सांसद Kangana Ranaut के साथ मिलकर एक गीत गुनगुनाया. इस खास पल का वीडियो उन्होंने अपने X हैंडल पर शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिजिजू ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर गाना गाना आसान काम नहीं है, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेना भी एक चुनौती होती है. उन्होंने कहा, “इतनी ऊंचाई पर गाना गाना वाकई मुश्किल है, लेकिन ये अनुभव बेहद खास था”.
“संसार की हर शह का इतना ही फसाना है…”

कुंजम दर्रे पर पहुंचने के बाद रिजिजू ने गायक मोहित चौहान से गाना सुनने की इच्छा जाहिर की… इस पर मोहित ने महेंद्र कपूर के मशहूर गाने ‘संसार की हर शह का इतना ही फसाना है, एक धुंध से आना है, एक धुंध में जाना है’ को गुनगुनाया. खास मौके पर बीजेपी सांसद कंगना रनोट, स्थानीय विधायक अनुराधा राणा और लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी उनके साथ मौजूद थे.
रिजिजू का चार दिन का हिमाचल दौरा

आपको बता दें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू चार दिन के हिमाचल प्रदेश दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने शिमला में Emergency के 50 साल पूरे होने पर एक Press Conference की और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद वे किन्नौर और लाहौल-स्पीति गए जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
तरांडा ढांक का खतरनाक रास्ता
इससे पहले Kiren Rijiju ने शिमला से किन्नौर जाते समय तरांडा ढांक की खतरनाक सड़कों का एक वीडियो अपने Social Media पर शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि 90 डिग्री की ढलान वाली इस सड़क पर अगर कोई गिर जाए तो उसकी हड्डियां भी नहीं मिलेंगी. उसके बाद अब नए अंदाज़ में गाना गाते हुए उनका नया वीडियो भी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब चर्चा में है.

 
         
         
        