हरियाणा के मुखिया CM Nayab Saini का ऐलान… Gurugram, Manesar, Faridabad के युवाओं को ‘तोहफा’
Chandigarh : हरियाणा के जो युवा बेरोज़गार हैं या अपना काम करना चाहते हैं उनके लिए आज के दिन एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. Haryana CM Nayab Singh Saini ने ये ऐलान किया है कि जो लोग अपना खुद का नया काम या Startup शुरू करना चाहते हैं उनके लिए सरकार किफायती दरों पर Space यानि जगह उपलब्ध करवाएगी. और इसके लिए प्रदेश में 3 Incubation Centre स्थापित किए जाएंगे. Pilot project के तौर पर इस सरकारी योजना की शुरुआत पहले तीन शहरों में की जाएगी जिनमें Gurugram, Manesar और Faridabad शामिल हैं.
HSIIDC ने तैयार किया पूरा खाका
आपको ये जान कर खुशी होगी कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने के लिए HSIIDC ने अभी से जगह भी सिलेक्ट कर ली है. अब जल्द ही HSIIDC के अधिकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने Incubation Centre का पूरा ड्राफ्ट रखेंगे और मंजूरी मिलते ही तुरंत इस पर काम भी शुरू कर देंगे. माना जा रहा है कि अगर इन 3 शहरों में ये प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो हरियाणा के बाकि मुख्य शहरों में भी सैनी सरकार युवाओं को ये सुविधा उपलब्ध करवाएगी. बड़ी बात ये है कि सैनी सरकार ने अपने बजट में से इस तरह के Incubation Centre स्थापित करने का ऐलान किया है. ये ऐसे संस्थान या संगठन के तौर पर काम करेंगे जो नए Startups और Entrepreneurs को आगे बढ़ने में मदद करेंगे. पहले इस तरह के Incubation Centre कुछ चुनिंदा युनिवर्सिटी या प्राइवेट कंपनियों की तरफ से चलाए जाते थे. लेकिन अब सरकार की ओर से की गई इस पहल से प्रदेश के युवाओं को काफी मदद मिलेगी.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
अक्सर हमने देखा है कि अपना खुद का नया काम धंधा शुरू करने वाले युवाओं के सामने शुरुआती तौर पर सबसे बड़ी समस्या जगह या महंगे किराए की आती है. लेकिन इन इनक्यूबेशन सेंटर में युवाओं को हर तरह की फैसिलिटी दी जाएगी. ये पूरी तरह से Air-conditioned और Modern Convenience से लैस होंगे. इनमें personal space से लेकर मीटिंग रूम, लैब के अलावा Wi-Fi जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी.
इस योजना के पीछे क्या है सरकार का मक़सद?
Nayab Saini सरकार ने स्टार्टअप में निवेश बढ़ाने के लिए ‘Fund of Funds’ बनाने का भी फैसला लिया है. इसके तहत सरकार करीब 2000 करोड़ रू. का फंड जुटाएगी जिसमें सरकार भी अपना हिस्सा डालेगी. साथ ही और प्रदेश के अलग-अलग private investors को भागीदार बनाने के लिए जागरूक और मोटिवेट भी करेगी. ये कदम उठाकर सरकार का मकसद प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना और आत्मनिर्भर बनाना है.
More Stories
Breaking News: धरती हिली,कई देशों में सुनामी की चेतावनी, महातबाही के संकेत !
Breaking News: श्रीनगर में डल झील में पलटा शिकारा,दर्द में चीखते दिखे लोग,देखिए EXCLUSIVE तस्वीर !
पानी पर हरियाणा-पंजाब की लड़ाई में SC की Entry! श्रुति बोलीं ‘हम अपने हक़ का पानी लेकर रहेगें’