IPL 2025:मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर IPL में धमाल मचा दिया है. IPL 2025 के शुरुआती मैचों में मिली करारी हार के क्रम को तोड़कर इस वक्त हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI लगातार जीत दर्ज कर रही है.इसी क्रम में मुंबई ने राजस्थान की टीम को 100 रनों से मात दी है.लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को मैच से पहले गंभीर चोट लगी थी
हार्दिक को लगे 7 टांके
हार्दिक पांड्या को राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले गंभीर चोट लगी थी.हार्दिक की आंख बाल-बाल बची थी.चोट की गंभीरता को आप इस बात से समझ सकते हो कि हार्दिक की आंख के ऊपर राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले 7 टांके लगाए गए थे, इसके बावजूद वो राजस्थान के खिलाफ न सिर्फ मैच में उतरे बल्कि शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हार्दिक का जलवा दिखा.
हार्दिक ने बांध रखी थी पट्टी
हार्दिक की चोट को लेकर खुलासा तब हुआ, जब टॉस के वक्त हार्दिक पांड्या मैदान पर आए थे, तब हार्दिक की आंख के ऊपर पट्टी बंधी हुई थी. साथ ही साथ हार्दिक पांड्या ने एक चश्मा भी पहना रखा था. तब सभी को पता चला था कि मैच से पहले हार्दिक पांड्य चोटिल हुए थे. हार्दिक पांड्या की आंख के ऊपर चोट लगी थी और हार्दिक को 7 टांके भी आए थे, इसके बावजूद हार्दिक ने आराम नहीं किया और अहम मैच में वो मैदान पर न सिर्फ उतरे बल्कि अपनी टीम को जिताने में हार्दिक ने अहम भूमिका भी निभाई.
MI है IPL 2025 के खिताब की दावेदार
MI की IPL 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी,लेकिन जैसे-जैसे IPL आगे बढ़ा MI के खिलाड़ी पूरे जोश में दिखाई दिए, जहां रोहित शर्मा का बल्ला शुरुआत में खामोश था वो अब आग उगल रहा है. साथ ही रिकेल्टन,सूर्या,तिलक,विल जैक्स, बुमराह,बोल्ट,करण शर्मा समेत MI के लगभग सारे खिलाड़ी अपने अंदाज में मैदान पर प्रदर्शन कर वापसी करते नज़र आए,MI के खिलाड़ी मैदान पर गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं,ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि MI इस बार IPL के खिताब को एकबार फिर से अपने नाम कर सकती है.
More Stories
अर्जेंटीना और चिली में डोली धरती। महा तबाही की आहट! 7.4 की तीव्रता का आया भूकंप
Breaking News: धरती हिली,कई देशों में सुनामी की चेतावनी, महातबाही के संकेत !
Movie Review: हिट : द थर्ड केस..धांसू है भाई!