Khabrilal Digital

My WordPress Blog

पटना में पति के सामने महिला डांसर के साथ गैंगरेप,पुलिस ने बताया सच !

बिहार की राजधानी पटना में एक दिल को दहला देने वाली वारदात घटी है, और सरेआम मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ख़बर पटना के बाहरी इलाके शाहपुर की है, जहां एक महिला डांसर के साथ कुछ दरिंदों ने हैवानियत को अंजाम दिया है और ये काली करतूत दरिंदों ने उसके पति के सामने की है.

घर लौट रही थी महिला डांसर

शाहपुर में महिला डांसर के साथ हुई हैवानियत पर पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.बेहद शर्मनाक वारदात को लेकर पुलिस ने बताया है कि पीड़ित महिला डांसर सुबह एक कार्यक्रम के बाद पति के साथ घर लौट रही थी तभी तीन हैवानों ने इस वारदात को अंजाम दिया. और तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने 2 दरिंदों को पकड़ा

पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर नामजद FIR दर्ज की है.शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस ने दो आरोपियों तो पकड़ने में सफलता भी मिली है.पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है

ऐसे हुई सरेआम दरिंदगी !

पुलिस ने विस्तार से बताया कि पीड़ित और उसका पति घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन का रास्ता तलाश कर रहे थे, इस दौरान रास्ते में जब पीड़ित के पति ने तीन राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा, तो राहगीरों ने पीड़ित और उसके पति को अपनी बाइक पर बैठने को कहा. और पीड़ित इस दौरान उन लोगों के बहकावे में आ गए. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठकर साथ ले गए. मगर तीनों आरोपी उन्हें रेलवे स्टेशन ले जाने की जगह, एक खाली सुनसान स्थान पर ले गए, जहां पीड़ित के पति को आरोपियों ने बंधक बना लिया और फिर उसी के सामने ही उसकी पत्नी के साथ बारी बारी से गैंगरेप किया. और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी उन्हें उसी स्थान पर छोड़कर भाग गए.