Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Breaking News: धरती हिली,कई देशों में सुनामी की चेतावनी, महातबाही के संकेत !

महातबाही का अलर्ट:चिली और अर्जेंटीना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.जिसके बाद चिली और अर्जेटीना के आसपास के इलाके में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.चिली और अर्जेंटीना में आए भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा थी,जिसके कारण एक्सपर्ट ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.अर्जेंटीना और चिली के तटीय इलाके में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर करीब 7.4 मापी गई है.