Khabrilal Digital

My WordPress Blog

JD Vence

PAHALGAM ATTACK पर JD VENCE का ‘गुरु ज्ञान’

Washington : कहां तो पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका भारत के साथ खड़ा होने की बात कह रहा था। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ललकार रहा था। और कहां अब उसके सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बाद अब वहां के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी कुछ ऐसा ही गुरु ज्ञान भारत को दिया है.

वेंस का गुरु ज्ञान क्या है?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि,पहलाम हमले को लेकर भारत को संयम बरतना चाहिए।युद्ध जैसी भडकाऊ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।वेंस ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि, पहलमाग हमले के बाद भारत व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष से बचने का काम करेगा। और ऐसा कोई काम नहीं करेगा,जिससे तनाव बढ़े,और क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ावा मिले।


भारत दौरे पर क्या थे वेंस के सुर?
जेडी वेंस जब भारत दौरे पर आए थे तब उनके सुर बिल्कुल अलग थे। उन्होंने न केवल पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी,बल्कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही थी। वेंस ने भारत को अमेरिका के साथ का पूरा भरोसा भी दिया था। लेकिन अचानक अमेरिका के सारे नेता पाकिस्तान के रंग में रंगे नजर आने लगे हैं।


अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी दिया था ज्ञान
जेडी वेंस से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी। मार्को रुबियों ने भारत से संयम बरतने की सलाह देते हुए जंग जैसी कार्रवाई नहीं करने की अपील की थी। जिसका हमारे विदेश मंत्री ने करारा जवाब दिया था। एस जयशंकर ने साफ कर दिया था कि, भारत अपने ऊपर हुए हमले का करारा जवाब देगा.


जंग से डरा पाक अमेरिका से लगा रहा गुहार
बताया जा रहा है कि, भारत की सैन्य ताकत से पाकिस्तान बुरी तरह डर गया है। उसे लग रहा है कि अगर भारत के साथ जंग हो गई तो उसके दो टुकड़े हो जाएंगे। और पीओके भी उसके हाथ से चला जाएगा। लिहाजा चीन के बाद अब वो अमेरिका की शरण में गया है।