Gangster Puneet Bains के घर Firing करने वाला बदमाश काबू
Punjab : गुरुवार की सुबह लुधियाना में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. ये घटना चंडीगढ़ रोड स्थित लुधियाना के गांव साहेबाना के पास की बताई जा रही है जहां एक गैंगस्टर और पुलिस के बीच Encounter हुआ. इसी इलाके में कुछ दिन पहले Gangster Puneet Bains के घर पर फायरिंग हुई थी. पुलिस उसी मामले को लेकर हमलावरों की तलाश कर रही थी कि तभी एक Gangster बिना नंबर की एक्टिवा पर सवार होकर आता दिखाई दिया. पुलिस की टीम ने जैसे ही उस बदमाश को रोकने की कोशिश की तो उसने बिना वक्त गंवाए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में Punjab Police के अफसरों को जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कुल 8-9 round firing हुई जिसके बाद गैंगस्टर को काबू किया गया. घायल बदमाश की पहचान कुख्यात landa gang के एक्टिव मेंबर सुमित के रूप में हुई है जिसपर पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस फिलहाल दो और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक्शन में जुटी है.
आपको बता दें पुलिस मुठभेड़ में घायल होने वाले बदमाश के पास से 1 अवैध हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इसी गैंगस्टर ने थाना डिवीजन नंबर-2 के इलाके में Gangster Puneet Bains के घर पर फायरिंग की थी. उस मामले में स्थानीय पुलिस ने 20 April को FIR की थी. गोलीबारी के इस मामले में पुलिस पहले ही एक अक्षय नाम के बदमाश को पकड़ चुकी है, अभी दो और लोगों की तलाश जारी है जिन्हे जल्द गिरफ्तार करने का दावा पंजाब पुलिस कर रही है.
More Stories
Haryana, Himachal, Punjab में बदला मौसम, शिमला में पड़े ओले
Nangal Bus Stand पर Himachal-Punjab के ड्राइवर-कंडक्टर की ‘ढिशूम-ढिशूम’
आतंकियों को अमित शाह की चेतावनी