भीषण गर्मी से छुटकारा, होगी बरसात, गिरेगा तापमान
Haryana : पिछले कुछ दिनों से लगातार हरियाणा समेत देश के बाकी राज्यों में भी भीषण गर्मी और Heat Wave का कहर देखने को मिल रहा है. May June से पहले ही कुछ राज्यों में Temperature 40 Degree का आंकड़ा पार कर चुका है. तो वहीं प्रदेश के 4 जिलों में Heat Wave का Yellow Alert तक जारी किया गया है. लेकिन अब हरियाणावासियों के लिए राहत की खबर ये है कि 1 May के बाद मौसम में कुछ बदलाव होगा और अगले तीन दिनों तक बादल बने रहेंगे… धूलभरी हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश की भी पूरी-पूरी संभावना है.
Weather Experts की मानें तो 30 अप्रैल को प्रदेश के कुछ जिलों जैसे Panchkula, Ambala, Yamunanagar में बारिश हो सकती है. जबकि 1 May को आधे से ज्यादा हरियाणा में Dusty Air, Rain & Thunderstorm का अनुमान है… मौसम विभाग के अनुसार कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
जबकि 2 मई को फिर से पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के अलावा पंजाब से सटे सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में बारिश हो सकती है. Weather में होने वाले इस बदलाव के बाद यकीन हरियाणावासियों को ना सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही सही भीषण गर्मी से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही House Arrest होकर बैठने से भी छुटकारा मिलेगा.
More Stories
Haryana, Himachal, Punjab में बदला मौसम, शिमला में पड़े ओले
Nangal Bus Stand पर Himachal-Punjab के ड्राइवर-कंडक्टर की ‘ढिशूम-ढिशूम’
आतंकियों को अमित शाह की चेतावनी