Khabrilal Digital

My WordPress Blog

IPL 2025 :बस एक चूक और मात खा गए वैभव सूर्यवंशी !

IPL 2025  में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का दबदबा दिखा है. GT के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान की एकतरफा जीत के नायक रहे वैभव का नाम इस वक्त पूरे देश में गूंज रहा है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी से एक बड़ी चूक हो गई है, अगर उनसे ये चूक नहीं हुई होती तो वो IPL छोड़िए विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेते.

35 गेंदों पर वैभव का शतक

वैभव ने IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, वैभव के नाम सबसे कम उम्र में IPL में फिफ्टी और शतक लगाने के रिकॉर्ड के साथ ही साथ सबसे कम उम्र में IPL खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.मगर वैभव 35 गेंदों में तबाड़तोड़ शतक लगाकर GT को हराने के बावजूद के बड़े रिकॉर्ड से चूक गए हैं.

क्रिस गेल से पीछे रह गए वैभव

वैभव ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है, वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा करके युसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए है. वैभव से पहले साल 2010 में युसुफ पठान ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए मात्र 37 गेंदों पर शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. मगर अब ये रिकॉर्ड वैभव के नाम दर्ज है. वैभव से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं जिन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 30 गेंद पर शतक जड़ा था.

सिर्फ 6 गेंदों से चूके वैभव

यूं तो वैभव से न तो कोई चूक हुई है और न ही वैभव ने कोई गलती की है.मगर फिर भी वैभव मात्र 6 गेंदों से चूक गए हैं.दरअसल अगर वैभव 35 गेंदों की जगह सिर्फ 29 गेंदों पर शतक बना लेते तो वो IPL में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे साथ ही साथ ऐसा करके विश्व क्रिकेट में भी वैभव सबसे कम उम्र ऐसा कारनामा करने वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे.लेकिन वैभव का हुनर दुनिया देख रही है और उनकी हर ओर तारीफ हो रही है.और उनके हुनर को देख कर हर की यही सोच रहा है कि आने वाले वक्त में बहुत जल्द क्रिकेट से जुड़े तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करते हुए नजर आ सकते हैं.