महादेव के भक्तों के लिए सुरक्षा का महाप्लान तैयार
Kailash Mansarovar की यात्रा जून में शुरू होने जा रही है। पहलगाम हमले के बाद यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, मसलन क्या, आतंकी इस पवित्र यात्रा को भी अपना निशाना बना सकते हैं? खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट क्या कहती है? और हमारी सेना ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को नेस्तोनाबूत करने के लिए कैसी तैयारी कर रही है ?
नई दिल्ली (ब्य़ूरो): एक तरफ चीन भारत के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहा है, तो दूसरी तरफ हमारा पड़ोसी पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ वो खुद को आतंकवाद से पीड़ित बता रहा है, तो दूसरी तरफ भारत में हिंसा फैलाने की तैयारी कर रहा है, ये आलम तब है जब पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त कदम ने पाकिस्तान सोचने पर मजबूर कर दिया है।
भारत के कूटनीतिक कदम से पाकिस्तान तिलमिला गया है। बावजूद पड़ोसी मुल्क की सरजमी पर पल रहे आतंकी संगठन भारत के खिलाफ नापाक मंसूबे बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि, पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों की नजर कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर है।

हर मोर्चे पर तैयार भारतीय सेना
बता दें कि, पाकिस्तानी सेना और उसकी शह में पल रहे आतंकी भारतीय जांबाजों के लिए बड़ी चुनौती नहीं है, लिहाजा भारतीय सेना का कहना है कि, वो मानसरोवर की यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है,और अगर पाकिस्तान के दहशतगर्द इस यात्रा पर बुरी नजर डालते हैं, तो इस बार उनकी मौत उनका इंतजार कर रही होगी।
अबकी बार भारत आर-पार को तैयार!
भारत सरकार ने इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, वो आतंकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील है, सिंधु जल समझौते को स्थगित कर भारत वैसे ही पाकिस्तान के गले की नस दबा चुका है, और अब तैयारी कुछ ऐसा करने की है, जिसे पाक में बैठे आका और उनके दहशतगर्द ताउम्र न भूल पाएं। पीएम मोदी ने खुद इसका ऐलान कर पाकिस्तान को चेता दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान बैकफुट पर है, भारत के इस सख्त तेवर के बाद उसे ये समझ नहीं आ रहा है कि, वो करे तो क्या करे।
अलग-थलग पड़ गया है पाक पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान की पूरी दुनिया भर में जमकर निंदा हो रही है। कई मुस्लिम देश भी आतंकियों की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं, और घटना के दोषी आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, हालांकि इसके साथ ही भारत से संयम बरतने की भी अपील की जा रही है। लेकिन पाकिस्तान जानता है कि, इस बार उसके किये की माफी उसे नहीं मिलने वाली है,भारत अब तक पाकिस्तान को कई बार मौका दे चुका है, लेकिन इस बार पाक पर बड़ी कार्रवाई तय है।
More Stories
Cast census: कमंडल वाली BJP की मंडल पालिटिक्स का खेल समझिये..
Nangal Bus Stand पर Himachal-Punjab के ड्राइवर-कंडक्टर की ‘ढिशूम-ढिशूम’
आतंकियों को अमित शाह की चेतावनी