अपने देश में जीरो,पाकिस्तान के बन रहे हीरो !
• कांग्रेस को देश से ज्यादा सियासत की चिंता! • पीएम मोदी को लेकर विवादित पोस्ट • पोस्ट पर उल्टा पड़ा दांव,तो कर दिया डीलिट! • पाकिस्तान सरकार की भाषा बोल रहे कांग्रेसी नेता! • पाकिस्तान की बात मान लेने की दे रहे सलाह • सिद्धारमैया को बदला नहीं,शांति चाहिए • सोज को पहलगाम में पाकिस्तान का नहीं लगता हाथ • पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद होने पर इन्हें ऐतराज |
पहलगाम हमले के बाद जहां एक तरफ पूरा देश गुस्से में हैं। पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहा है, ऐसे में हमारे देश के कुछ बेशर्म नेताओं को अपने सियासत की चिंता सताए जा रही है। तभी तो ऐसे हालात में जब देश के साथ खड़े होकर सरकार की कार्रवाई का पूरा समर्थन कराना चाहिए,देश की आवाज में अपनी आवाज मिलानी चाहिए,तो ऐसे सरीखे नेताओं का बयान पाकिस्तान की ढाल बन रहा है। ऐसा बयान देकर ये नेता भारत के तो नहीं लेकिन पाकिस्तान के हीरो जरूर बन गए हैं।दुश्मन देश पाकिस्तान का हीरो बनने का खुमार कांग्रेस में ऐसा चढ़ा है, वो प्रधानमंत्री मोदी का विवादित पोस्टर लगाने से भी गुरेज नहीं कर रही है। हालांकि दांव उल्टा पड़ता देख उसे मजबूरन ये पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंड से डीलिट करना पड़ा।
इन नेताओं को पढाओ देशभक्ति का पाठ!
दरअसल पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े कूटनीतिक कदम(Diplomatic step) उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौता(Indus Water Treaty) का स्थगन सबसे बड़ा कदम है। लेकिन कुछ भारतीय नेताओं को इस संधि को स्थगित करने से पेट दर्द हो रहा है।सरकार का साथ देने के बजाए वो इस संधि को स्थगित करने पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। यही नहीं इन बेशर्म नेताओं की जुबान भी अब पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। कहने में गुरेज नहीं कि, ऐसे बेशर्म नेता अगर हमारे देश में रहें, तो फिर दुश्मनों(ENEMY) की क्या जरूरत है। ये तो आस्तीन के वो सांप हैं, जो देश में रहकर देश को ही डसने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी पर विवादित पोस्टर
बात केवल बयानबाजी तक रहती तो ठीक थी,लेकिन सियासत के लिए ललचाई कांग्रेस पार्टी इतनी अंधी हो गई कि,उसने पीएम मोदी का विवादित पोस्टर जारी करने से पहले ये भी नहीं सोचा कि,इससे देश की दुनिया में क्या छवि बनेगी। ऐसे वक्त जब पूरे देश को एक साथ खड़ा होना चाहिए। उसका प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सिर तन से जुदा वाला पोस्टर दुनिया में क्या संदेश देगा।
देश मांग रहा बदला,ये गा रहे पाक राग
पाकिस्तान के पक्ष में बोलने वाले नेताओं की सबसे लंबी फेहरिस्त कांग्रेस में है। जिसमें रॉबर्ट वाड्रा,सिद्धारमैया,मणिशंकर अय्यर,सैफुद्दीन सोज, विजय वडेट्टीवार जैसे सरीखे नेता शामिल हैं…इन नेताओं का बयान सुनकर ही आपके खून में उबाल आ जाएगा। ऐसे हालात में जब हमारे 26 निर्दोष भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया, और उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग हर तरह हो रही है। पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात आवाम कह रही है। ऐसे में कांग्रेस के ये नेता अपने ही देश की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद नहीं करने और आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ नहीं होने की बात कह कर रहे हैं।यही नहीं सिद्धारमैया तो पाकिस्तान से आर-पार करने के बजाए शांति का पाठ पढ़ा रहे हैं।समाजवादी पार्टी और आप भी इस दौड़ में शामिल हैं, लेकिन गनीमत ये है कि,वो सुरक्षा में चूक और सरकार की जवाबदेही तक ही सीमित हैं।
अब डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस!
अपने नेताओं के बयान की पूरे देश में निंदा होते देख अब कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।कांग्रेस ने बाकायदा ऐलान कर दिया है कि, पहलगाम के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं के ये बयान उनके नीजि विचार हैं, पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।इस मुद्दे पर केवल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का बयान ही पार्टी का आधिकारिक स्टैंड है। लेकिन अपने इस स्टैंड से पीछे हटने में कांग्रेस को 24 घंटे भी नहीं लगे। और उसने पीएम मोदी को लेकर ऐसा पोस्टर जारी कर दिया,जिससे पूरे देश की आंखें झुका दी।अपने पोस्टर वाले दांव की बाजी उल्टी पड़ती देख कांग्रेस ने ये पोस्ट ही डीलिट कर दी।
More Stories
Cast census: कमंडल वाली BJP की मंडल पालिटिक्स का खेल समझिये..
Pakistan पर गरजने के लिए तैयार है अग्नि-5!
PAHALGAM ATTACK: CHINA-AMERICA बोल रहे PAKISTAN की भाषा