देश दुनिया में वक्त-बे-वक्त तमाम तरह की घटनाएं घटती रहती है,लेकिन जिस वारदात के बारे में हम बात करने जा रहे हैं,उसे सदी की सबसे बड़ी चोरी या सबसे बड़ी लूट के तौर पर जाना जाता है,ये वारदात और इसे अंजाम देना का जो तरीका है वो इसे खास बना देता है,क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी लूट में शुमार इस वारदात को अंजाम एक सामान्य से फोटोग्राफर ने दिया था और अचानक से 900 करोड़ पार कर दिए थे.
सबसे बड़ी चोरी !
सबसे बड़ी चोरी की ये वारदात फ्रांस में हुई थी,जहां के सबसे सुरक्षित बैंकों में गिने जाने वाले सोसायटी जनरल बैंक के 900 करोड़ गायब हो गए थे. और किसी भी व्यक्ति को इस वारदात की ख़बर तक नहीं लगी थी.दरअसल इस बैंक की सुरक्षा इतनी खास थी की बैंक प्रबंधन ने इस बैंक के वॉल्ट यानी उस स्थान जहां पर बड़ी मात्रा में मूल्यवान वस्तुएं जैसे आभूषण सोना-चांदी, हीरा और नकदी रखी जाती है वहां सुरक्षा अलार्म ही नहीं लगाया था और चोर ने इसी बात का फायदा उठाकर खेल कर दिया और चोरों ने खुद 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक वॉल्ट में मौजूदगी दर्ज कराई थी.
बैंक के कर्मचारी थे बेख़बर
चोरी की ये वारदात 19 जुलाई 1976 को फ्रांस के नीस में हुई थी. चोरी की भनक तो तब लगी जब बैंक के कर्मचारियों ने रोजाना की तरह बैंक के वॉल्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वॉल्ट नहीं खुला फिर वॉल्ट बनाने वाली कंपनी से एक्सपर्ट बुलाए गए थे. लेकिन जिसे बैंक कर्मचारी वॉल्ट के जाम होने का मामला ससमझ रहे थे, दरअसल वो इससे बहुत बड़ी चोरी की वारदात थी. बैंक का वॉल्ट खोलने के दौरान वहां बैंक के ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गई थी, वॉल्ट के गेट पर ऐसा कुछ भी निशान नहीं था कि उसे तोड़ने या फिर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई हो.फिर जब वॉल्ट की दीवार में छेद करके अंदर देखा गया तो पता चला अंदर से वॉल्ट के दरवाजे को बंद किया गया है. और अंदर कीमती सामान गायब था जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ थी
फोटोग्राफर ने ऐसे रची साज़िश
जांच में सामने आया कि बैंक से 900 करोड़ की चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमांइड एक फोटोग्राफर था. आरोपी फोटोग्राफर ने बैंक में एक लॉकर खुलवाया था और आरोपी उस लॉकर को ऑपरेट करने के बहाने कई बार वॉल्ट में भी जाया करता था, और वो फोटोग्राफर इस दौरान वॉल्ट के हर हिस्से की तस्वीरें भी खींच लेता था.इन तस्वीरों के जरिए ही उसने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी.
सुरंग,चोर और वो 27 घंटे..
फोटोग्राफर ने बैंक को कंगाल करने के लिए एक सुरंग बनाई थी,दरअसल आरोपी ने बैंक के सीवेज सिस्टम का नक्शा हासिल किया और एक गैंगस्टर से मिलकर सुरंग खोदी उसके पास वॉल्ट के हर हिस्से की पहले से ही तस्वीरें थी जिसके जरिए उसने हर एक कदम बड़े ही चालाकी से आगे बढ़ाया और सुरंग के जरिए वॉल्ट में एंट्री हासिल की और वॉल्ट के अंदर दाखिल होने के बाद करीब 27 घंटे चोरों ने वहां पर बिताए और इत्मिनान से सदी की इस सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
चोरों ने किया लंच-डिनर
चोरी की इस वारदात के दौरान चोर पार्टी के मूड में भी नजर आए, चोरों ने वॉल्ट में लंच और डिनर भी बनाया और खाया. फिर सब कुछ समेटने के बाद चोरों ने वॉल्ट के दरवाजे को अंदर से वेल्डिंग की मदद से बंद किया और चले गए.
चोरों का बैंक को खास संदेश
वारदात के बाद चोर दीवार पर स्प्रे से फ्रेंच में एक संदेश भी लिखकर गए थे. चोरों ने दीवार पर लिखा था ‘Sans armes sans haine et sans violence’ जिसका मतलब है कि, ये चोरी की वो वारदात है,जिसे बिना हथियार के, बिना नफरत के और बिना किसी हिंसा के अंजाम दिया गया.
तब उस वक्त ये चोरी तकरीबन 20 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की थी. जिसकी आज के दौर में कीमत करीब 110 मिलियन डॉलर मतलब 900 करोड़ भारतीय रुपयों के बराबर है. बाद में लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस आरोपी फोटोग्राफर अल्बर्ट स्पाजियारी तक पहुंची,जिसे गिरफ्तार किया गया और फिर फोटोग्राफर अल्बर्ट स्पाजियारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और फोटोग्राफर अल्बर्ट स्पाजियारी को उम्रकैद की सजा हुई.
More Stories
CM योगी की सीधी धमकी, कई बड़े अधिकारी थरथर कांपे !
भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर,जिसने एक रुमाल से की 900 से ज्यादा लोगों की हत्या !