मेरी गेल ते वो होरया सै…
गानों में बढ़ते GUN CULTURE को देखते हुए हाल ही में सरकार ने YouTube से कुछ गाने हटाए हैं तो कुछ गानों पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद HARYANA के कुछ कलाकारों का दर्द सामने आया है. इसी कड़ी में HARYANVI SINGER AMANRAJ GILL भी सरकार पर अपनी भड़ास निकालते नज़र आए. हरियाणवी सिंगर ने एक इंटरव्यू देते हुए जमकर सरकार पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और हरियाणवी भाषा में कहा – “मेरी गेल ते वो होरया सै, जिस तरिया गेहूं गेल घूण पीस जाया करै”. इसके आगे सिंगर ने कहा – मेरे गाने हटाने से पहले मासूम शर्मा के गाने हटाए थे MASOOM SHARMA भाई को तो सरकार ने खास टारगेट कर रखा है. SINGER AMAN GILL के मुताबिक गानों का 200 MILLIONS का मतलब हैं कि एक ARTIST के लिए मंत्री जैसा पद होना. क्योंकि 200 मिलियन गाने की वैल्यू उतनी ही होती है ऑल इंडिया में गाना चलने के बाद कहीं जाकर 200 MILLION VIEWS किसी गाने पर आते हैं
इसके आगे SINGER ने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि पहले कलाकार किसी गाने पर मुश्किल से 10 हजार रुपये खर्च करते थे और जैसे-तैसे उसी में गाना तैयार कर लेते थे. लेकिन आज तो एक गाने पर 10-10 लाख रुपए लगा देते हैं. कई बार विदेशों में भी SHOOTING करनी पड़ती है हमारे ऐसे SONG DELETE हो रहे हैं. ये सिर्फ हमारे साथ क्यों हो रहा है जबकि बाकि लोगों के गाने डिलीट नहीं किए गए सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिंगर ने कहा कि सबको पता है ये LIST कहां से बन रही है और कौन इसे बना रहा है… मैं बस किसी का नाम लेना नहीं चाहता
SINGER AMAN GILL ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि अभी तो मरे गाने फेमस होने लगे थे और अभी से हमें TARGET करने लगे. एक दूसरे कलाकार PARDEEP BOORA के बदमाशी वाले गाने खुद कटवाने के बयान पर जवाब देते हुए अमन कहते हैं कि मेरा उसे कोई लेनादेना नहीं है… लेकिन उनके गाने पुराने हो लिए. उन गानों से जितना पैसा या नाम कमाना था वो कमा लिया है. हमारा टाइम तो अब आया था अमन की मानें तो कोई बदमाशी वाले गाने सुनने से बदमाश नहीं बनता और ना ही किसी का मर्डर करता है ये तो घनी मुर्खता वाली बात है. SOUTH FILMS में हीरो कितने लोगों को मारता है, उन पर कोई ACTION क्यों नहीं होता अगर हमारे साथ ऐसा होता रहा तो कलाकार की रॉयल्टी आनी बंद हो जाएगी YouTube से ही कलाकार को एक ROYALTY मिलती है अंत में सिंगर सरकार को नसीहत देते हुए कहते कि सरकार को इसपर GUIDELINES बनानी चाहिए और उन लोगों को इसमें शामिल न करें जो कि सरकार में बैठे हैं. जिन कलाकारों के गाने कटे हैं उन्हे भी कमेटी में शामिल करना चाहिए अगर HARYANA में गन कल्चर पर बैन लगाते हैं तो PUNJAB में भी ऐसा होना चाहिए. क्यों हमारे साथ ही इतना भेदभाव किया जा रहा है?
More Stories
Haryana, Himachal, Punjab में बदला मौसम, शिमला में पड़े ओले
Nangal Bus Stand पर Himachal-Punjab के ड्राइवर-कंडक्टर की ‘ढिशूम-ढिशूम’
आतंकियों को अमित शाह की चेतावनी